Operation Bunyan ul Marsoos: ओवैसी ने पाकिस्तान को किया बेनकाब, 

By digital | Updated: May 11, 2025 • 10:13 AM

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए उसके ऑपरेशन बुनयान-उल-मरसूस को झूठा करार दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना कुरान की आयतों का गलत इस्तेमाल कर रही है और इस्लाम के नाम पर दुनिया को गुमराह कर रही है।

आतंकियों का पनाहगाह पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच सीमा पर जारी तनाव को देखते हुए एक बार फिर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को आईना दिखाया है। उन्होंने पाकिस्तान के ऑपरेशन बुनयान-उल-मरसूस का सही अर्थ बताते हुए पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तानी सरकार को झूठा बताया। ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान ने अब जो नया हमला किया था, उसका नाम ऑपरेशन बुनयान-उल-मरसूस रखा था। 

ओवैसी ने पाकिस्तान को किया बेनकाब

ओवैसी ने कहा कि बुनयान-उल-मरसूस कुरान-ए-शरीफ की आयत नंबर चार है, जिसमें अल्लाह ने कहा है कि अगर तुम अल्लाह से मोहब्बत करते तो एक शीशा पिलाई दीवार की तरह खड़े हो जाओ, लेकिन इतनी झूठी है ये पाकिस्तान की आर्मी। इससे पहले कुरान के आयत नंबर दो में लिखा है कि तुम क्यों ऐसी बात कहते हो, जो करते नहीं। यानी  बुनयान-उल-मरसूस से पहले यह आयत आ रही है, लेकिन इतने झूठे हैं ये पाकिस्तानी कि कुरान के मकसद को भी पूरा नहीं होने देना चाहते। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस्लाम और कुरान की आयतों का इस्तेमाल सिर्फ अपने झूठ को सही साबित करने के लिए कर रहा है।

बंगाल के मुसलमानों को लेकर भी साधा निशाना

9/11 हमला और पुंछ को लेकर लगाए आरोप 

क्या है ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस?

भारत के जवाब से बौखलाए पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ अपने जवाबी हमले को ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस नाम दिया। इसका मतलब होता है कि लोहे या शीशे की अटूट दीवार। यह एक अरबी शब्द है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने इस ऑपरेशन के तहत 12 से अधिक भारतीय शहरों पर हमले किए। पाकिस्तान का दावा है कि इसी ऑपरेशन के तहत उसने पठानकोट, उधमपुर और श्रीनगर बेस पर हमला किया।

Read: More: Pakistan पर बरसे ओवैसी, तुर्की को भी लपेटे में लिया

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Operation Bunyan ul Marsoos bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews