Operation Sindoor : पाकिस्तान के चीथड़े उड़ाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को क्यों याद आई थी भाईजान की फिल्म?

By Ankit Jaiswal | Updated: May 12, 2025 • 1:18 AM

कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह का नाम हर किसी की जुबां

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार 10 मई को सीजफायर का ऐलान किया गया। हालांकि, इन दिनों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह का नाम हर किसी की जुबां पर है। दोनों ने मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में सारी डिटेल दी है। हालांकि, इसी बीच कर्नल सोफिया कुरैशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो सलमान खान की फिल्म का जिक्र करती दिख रही हैं।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में कर्नल सोफिया कुरैशी ने अहम भूमिका निभाई

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में कर्नल सोफिया कुरैशी ने अहम भूमिका निभाई है। जिसके बाद से ही उन्हें पूरा देश सलाम कर रहा है। इसी बीच कर्नल सोफिया कुरैशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसने सलमान खान के फैन्स के साथ ही सिनेमा प्रेमियों को भी खुश कर दिया है। उन्होंने अपने अभियान के दौरान का एक किस्सा शेयर किया था।

सलमान को लेकर क्या कहा?

कर्नल सोफिया कुरैशी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें फैन्स लिख रहे हैं कि सोफिया कुरैशी भी सलमान खान की फैन हैं। दरअसल यह वीडियो साल 2017 का है, जब कर्नल सोफिया एक इवेंट में पहुंची थीं। वो बताती हैं कि- उनकी सर्विस को 5-6 साल हुए थे, उस वक्त वो मेजर थीं। तो अक्सर एक ऑर्फनेज में जाती थीं, जहां वो रोजाना अपना काम पूरा करने के बाद जाती थीं। वहां एक छोटी बच्ची थी, जो उनसे रोज मिलने आती थी, गले मिलती थी।

सोफिया से मांगी थी मदद?

दरअसल जहां वो ऑर्फनेज था, वहां की एक सीनियर महिला ने कर्नल सोफिया कुरैशी से मदद मांगी थी। वो बताती हैं कि- उन्हें पूछा गया था कि क्या यूनाइटेड नेशन से हेल्प लेकर इस बच्ची को उनके पैरेंट्स से मिलवा सकती हैं? दरअसल उस बच्ची के पैरेंट्स कॉन्गो के ईस्टर्न पार्ट में रहते थे। जिसके बाद उन्होंने स्टाफ मेंबर्स से बात की थी, क्या वो UN फ्लाइट से बच्ची को भेज सकती हैं? लेकिन उन्हें इनकार कर दिया गया। 6 महीने तक इस मसले पर लगातार काम करने के बाद उन्हें परमिशन मिल गई। जिसके बाद वो खुद बच्ची को कॉन्गो के ईस्टर्न पार्ट में लेकर गईं। वो कहती हैं कि इसने मुझे सलमान खान की फिल्म की याद दिला दी।

सलमान की कौन सी फिल्म की याद?

साल 2015 में सलमान खान की एक फिल्म आई थी, बजरंगी भाईजान। जिसमें वो पाकिस्तान जानकर मुन्नी को उसके माता-पिता से मिलवाते हैं। इसी फिल्म की कर्नल सोफिया कुरैशी बात कर रही हैं। फिल्म को काफी प्यार मिला था, साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Operation Sindoor breakingnews Colonel Sophia Qureshi latestnews Salman Khan trendingnews