Operation Sindoor :पाकिस्तान में 21 आतंकी ठिकानों पर हमला

By digital | Updated: May 7, 2025 • 12:32 PM

Operation Sindoor भारत ने लिया बदला, पाकिस्तान में 21 आतंकी ठिकानों को किया ध्वस्त

भारतीय सेना ने Operation Sindoor के तहत एक बड़ा एक्शन लिया है। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के 9 अलग-अलग इलाकों में 21 आतंकी ठिकानों (terror camps) को पूरी तरह तबाह कर दिया गया। यह कार्रवाई हाल ही में हुए आतंकी हमलों का जवाब माना जा रहा है

Operation Sindoor का पूरा प्लान

भारतीय सेना ने कई दिनों से इन आतंकी ठिकानों पर नजर रखी थी।
इन 9 जगहों पर आतंकियों के जमा होने की पुख्ता खबर मिलने के बाद ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
सेना की स्पेशल फोर्स, एयर स्ट्राइक और ड्रोन यूनिट्स ने मिलकर एक समन्वित हमला किया

Operation Sindoor :पाकिस्तान में 21 आतंकी ठिकानों पर हमला

कौन-कौन से आतंकी ठिकाने हुए निशाना?

मीरपुर
रावलकोट
मुजफ्फराबाद
कोटली
बहावलपुर
करक
बन्नू
शकरगढ़
नौशेरा

इन सभी जगहों पर मौजूद आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया और सेना की रिपोर्ट के मुताबिक 21 ठिकाने पूरी तरह तबाह हो गए हैं।

Operation Sindoor की खासियत

सेना के प्रवक्ता ने कहा, “यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस नीति का प्रमाण है।”

Operation Sindoor :पाकिस्तान में 21 आतंकी ठिकानों पर हमला

कौन थे मुख्य कमांडर?

कर्नल Sofia Quraishi ने ऑपरेशन की निगरानी की।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने एयर मिशन की कमान संभाली।
नेवी से कैप्टन राघव शुक्ला ने समुद्री सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की।

मुख्य Highlights

Operation Sindoor भारतीय सेना के इतिहास में एक बड़ा माइलस्टोन बन गया है। यह दिखाता है कि भारत अपनी सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेगा और आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देगा

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #BreakingNews #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndianArmy #IndianDefence #IndiaRevenge #MilitaryAction #NationalSecurity #OperationSindoor #PakistanStrikes #SecurityForces #TerrorCamps breakingnews latestnews trendingnews