Latest Hindi News : फिर शुरु हो सकता है ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 और पार्ट-3 : राजनाथ

By Anuj Kumar | Updated: September 22, 2025 • 11:55 AM

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोरक्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए दुश्मनों, खासतौर पर पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मई में चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर (Opertation Sindoor) फिलहाल रोका गया है, लेकिन इसके अगले चरण पार्ट-2 और पार्ट-3 की संभावना बनी हुई है।

ऑपरेशन सिंदूर की समीक्षा और परिणाम

राजनाथ सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया, जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे। उन्होंने बताया कि घटना के बाद सीडीएस (CDS) और तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक हुई और सैन्य तैयारियों की समीक्षा की गई। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को पूरी छूट दी और सीमा पार जाकर पाकिस्तान की जमीन में 100 किलोमीटर तक आतंकी ठिकाने तबाह किए गए।

जैश-ए-मोहम्मद को लगा बड़ा झटका

रक्षा मंत्री ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-E-Mohammad) का एक वरिष्ठ कमांडर भी मानने को मजबूर हुआ कि भारत की कार्रवाई से संगठन को बड़ा नुकसान हुआ। यह भारत की सैन्य क्षमता और दृढ़ संकल्प का स्पष्ट प्रमाण है।

आतंकवाद बर्दाश्त नहीं होगा

राजनाथ सिंह ने दोहराया कि भारत अच्छे रिश्ते चाहता है, लेकिन आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर पाकिस्तान ने आतंकी गतिविधियों को जारी रखा तो फिर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ऑपरेशन सिंदूर का कूटनीतिक प्रभाव

7 मई को चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर न केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाने में सफल रहा, बल्कि इसके चलते दोनों देशों के बीच कूटनीतिक हलचलें भी तेज हुईं।

राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकता

राजनाथ सिंह के ताजा बयान ने स्पष्ट कर दिया कि भारत की प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा है और सीमा पार से किसी भी हमले का जवाब दिया जाएगा

राजनाथ सिंह के बेटे की पढ़ाई कितनी है?

ठाकुर पंकज सिंह ने 2001 में एमिटी नोएडा से एमबीए (पीजीडीएम), 1999 में दयाल सिंह कॉलेज से बीकॉम किया, उसके बाद 1996 में महानगर बॉयज इंटर कॉलेज लखनऊ से सीनियर सेकेंडरी की पढ़ाई पूरी की।

भारत के वर्तमान रक्षा मंत्री कौन हैं?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि वैश्विक मंच पर भारत का कद बढ़ रहा है। उन्होंने यह बात नई दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन मंथन 2025 के उद्घाटन सत्र में कही।

Read More :

#Breaking News in Hindi #CDS news #Hindi News #Jaish-E- Mohammad News #Latest news #Operation Sindoor news #PM Modi news #Rajnath singh news