Operation Sindoor: पाक में कहां है चक अमरु, भारतीय सेना ने उड़ाए आंतकियों के ठिकाने?

By digital | Updated: May 7, 2025 • 9:39 AM

भारत ने पाकिस्तान पर बड़ा स्ट्राइक करके कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। भारतीय सेना ने पिछले महीने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया है।

भारत ने पहलगाम में हुआ आतंकी हमला का मुंहतोड़ जबाब दे दिया है। आज तड़के 1:28 बजे भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर 9 मिसाइल दाग दिए। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे जाने की संभावना है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत यह हमला किया है। इसमें पाकिस्तान और PoK के 8 जगहों- बहावलपुर, मुरीदके, मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, भिंबर, सियालकोट और चक अमरू में मिसाइल से स्ट्राइक किया गया है।

इस ऑपरेशन को सेना के तीनों अंगों- आर्मी, एयरफोर्स और नेवी ने मिलकर अंजाम दिया है। भारतीय सेना ने हमले के बाद अपने बयान में कहा कि यह हमला भारत की सरजमीं से अंजाम दिया गया है और इसमें पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले आतंकी ठिकानों को टारगेट किया गया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा से सटे चक अमरू में भी हमला किया है। आइए, जानते हैं यह चक अमरू कहां स्थित है?

कहां है चक अमरू?

  • चक अमरू पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित नारोवाल जिले के शकरगढ़ तहसील में एक शहर है।
  • यह भारत और पाकिस्तान के सीमा से लगा शहर है।
  • चक अमरू शहर में मौजूद रेलवे स्टेशन को पाकिस्तान के आखिरी स्टेशन के तौर पर भी जाना जाता है।
  • पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित यह शहर शकरगढ़ बल्ज के पश्चिम में हीरानगर के दक्षिण में स्थित चकरा क्षेत्र घुसपैठ के लिए जाना जाता है।
  • भारत ने यहां आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूद करने का काम किया है।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने बहावलपुर स्थित आतंकी मसूद अजहर के ठिकानों को भी ध्वस्त कर दिया है। इस हमले में 30 से ज्यादा आतंकी के मारे जाने की खबर सामने आई है। भारतीय सेना ने यह ऑपरेशन पाकिस्तान में अपनी सरजमीं पर रहकर अंजाम दिया है। मुजफ्फराबाद में हिजबुल मुजाहिद्दीन के अलावा लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग कैंप भी हैं। इस स्ट्राइक में लश्कर के ट्रेनिंग कैंप भी तबाह हुए हैं।

Read: More: India Pakistan Tension : पाकिस्तान बॉर्डर पर हवाई अभ्यास करेगा भारत


# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Operation Sindoor bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews