आपरेशन सिंदूर के बाद भारत कर सकता है अन्य आतंकी कैंप पर हमला,एस-400 तैनात

By digital | Updated: May 8, 2025 • 8:09 AM

..


आपरेशन सिंदूर के बाद भारत एक और हमले की तैयारी कर रहा है और पाकिस्तान द्वारा जवाबी हमले की आशंका से सीमा पर एस -400 तैनात कर दिया गया है। इससे पाकिस्तान खौफ में है. इसकी एक और वजह यह भी है कि विदेश सचिव विक्रम मिसरी से जब एक विदेशी राजनियक ने पूछा कि क्या भारत का ऑपरेशन पूरा हो गया है? तो विक्रम मिसरी ने दो टूक जवाब दिया कि अभी सिर्फ 9 ही आतंकी कैम्पों पर हमला हुआ है, ऐसे में सवाल ये है कि क्या आगे भी भारत की आतंकी कैंप पर दोबारा स्ट्राइक की पूरी तैयारी है.

भारत ने किया एस-400 तैनात

आपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान द्वारा जवाबी कार्रवाई की संभावनाओं के मद्देनजरअ भारतीय सेना ने दुनिया के सबसे घातक एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया है। एस-400 मिसाइल सिस्टम भारतीय सेना के बेड़े में एयर डिफेंस के लिए सबसे शक्तिशाली हथियार माना जाता है। एस-400 मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम भारत में किसी भी संभावित हवाई हमले को नाकाम करने में सक्षम है। बता दें कि भारत ने साल 2018 में रूस से 5 अरब डॉलर की लागत से एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की खरीद की डील की थी। रूसी राष्ट्रपति पुतिन की अक्तूबर 2018 में हुई भारत यात्रा के दौरान भारत और रूस के बीच इस एस-400 मिसाइल तकनीक के लिए करार हुआ था। भारत ने एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की पांच इकाई खरीदी है।

भारत बेखौफ,40 से 400 किमी तक है रेंज

एस-400 को दुनिया का सबसे घातक और शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम माना जाता है। इस मिसाइल सिस्टम को भारत ने चीन और पाकिस्तान को ध्यान में रखते हुए डिप्लॉय किया हुआ है। एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज 40 से 400 किलोमीटर तक है। माना जाता है कि एस-400 अमेरिका के F-35 लड़ाकू विमान को भी मार गिराने का दम रखता है।भारत सरकार के रक्षा अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी एयर डिफेंस सिस्टम्स को सक्रिय कर दिया गया है।

12 आतंकी ठिकानों पर मंडरा रहा खतरा

आापरेशन सिंदूरके बाद घबराये शहबाज शरीफ बदला लेनेकी कसम खाने के साथ-साथ अपनी जनता को संसद से मूर्ख बना रहे हैं, वो कह रहे हैं कि पाकिस्तान ने भारत को मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान तो सोशल मीडिया पर एक ऐसा प्रोपेगेंडा वॉर चला रहा है, जिसमें वो खुद को विजयी बता रहा है।

भारत ने कहा है कि आतंकी ठिकानों की लिस्ट बहुत लंबी थी और हमला अभी केवल 9 ठिकानों पर ही हुआ है. सेना की लिस्ट में 21 नाम शामिल हैं, लेकिन हमला अभी केवल 9 टारगेट पर हुआ है. यानी पाकिस्तान के लिए ये हमला तो बस ट्रेलर था, पिक्चर तो शायद अब शुरू होगी. इसमें सवाई कैंप, बिलाल कैंप, गुलपुर, कोटली कैंप, बरनाला, महमून, सरजल, मुरीदके और बहावलपुर जैसी जगह हैं, जहां आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया है. इसके अलावा 12 ऐसे आतंकी ठिकाने हैं जिन पर खतरा मंडरा रहा है.और हो सकता है कि उन पर आज की रात भारी हो.

जवाबी हमला होता है तो सैन्य ठिकानों को बनाया जाएगा निशाना

भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान यदि जवाबी कार्रवाई करता है तो वह सैन्य ठिकानों पर हमला करने से नही चूकेगा। पाकिस्तान इसी बात को लेकर घबराया हुआ है। हालांकि पाकिस्तानके प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बार-बार कहरहे हैं कि पाकिस्तान वाबी हमला करेगा। लेकिन अभी तक ऐसा कोई कदम नहीउठाया गया है। भारत ने भी स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान में में मौजूद सभी आतंकी ठिकानों के अलावा आतंकी सरगनाओं को ठिकाने नही लगाता है तब तक वह चैन से नही बैठेगा। इसी कारण पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसिया लश्कर- ए- तैय्यबा के सरगना हाफिज मोहम्मद सईद,जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर एवं हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाउद्दीन को गुप्त स्थान पर पहुंचा दिया है।

 

# Paper Hindi News #Google News in Hindi #Hindi News Paper attack breakingnews latestnews opration sindoor pakistan terror camp