Asaduddin Owaisi : ओवैसी का केंद्र पर तीखा हमला

By Surekha Bhosle | Updated: July 29, 2025 • 12:45 PM

‘जब पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते, तो पाकिस्तान से क्रिकेट क्यों?’

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के खिलाफ सख्त आवाज उठाई है।
उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के महज पांच महीने बाद इस मैच को देखना उनका जमीर को गवारा नहीं करता

एशिया कप 2025 का शेड्यूल तीन दिन पहले जारी हुआ, जिसमें 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला तय है। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर खास चर्चा के दौरान ओवैसी ने अपनी बात रखी।

उन्होंने कहा, “जब पाकिस्तान के जहाज हमारे आसमान में नहीं आ सकते, उनकी कश्ती हमारे पानी में नहीं आ सकती, व्यापार बंद है, तो फिर क्रिकेट मैच कैसे खेल सकते हैं? हम कहते हैं कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, फिर भी आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलेंगे?” ओवैसी ने जोर देकर कहा, “मेरा जमीर मुझे उस मैच को देखने की इजाजत नहीं देता।”

लोकसभा में गूंजा ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र

ओवैसी Owaisi ने लोकसभा में सवाल उठाया कि क्या सरकार में इतनी हिम्मत है कि वह उन 25 मृतकों के परिवारों से कहे कि हमने ऑपरेशन सिंदूर में बदला ले लिया, अब आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच देखें?
उन्होंने कहा कि यह मुकाबला खेलना उन शहीदों की याद का अपमान है।

बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय घोड़ा सवार मारे गए थे। जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला कर 100 से ज़्यादा आतंकियों को मार गिराया था।

एशिया कप 2025 में आठ टीमें हिस्सा लेंगी और भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को होगा। दोनों टीमें सुपर फोर में भी भिड़ सकती हैं और अगर दोनों फाइनल तक पहुंचीं, तो तीसरा मुकाबला भी मुमकिन है। लेकिन विपक्ष का कहना है कि आतंकी हमले के बाद इतनी जल्दी क्रिकेट खेलना गलत है।

तेलंगाना के सांसद ओवैसी कौन है?

असदुद्दीन ओवैसी Owaisi (जन्म 13 मई 1969) एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो 2008 से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के तीसरे और वर्तमान अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। वह भारतीय संसद के निचले सदन, लोकसभा में हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पांच बार संसद सदस्य हैं।

अकबरुद्दीन ओवैस Owaisi पर हमला क्यों हुआ था?

हैदराबाद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी पर हिंदू देवताओं का अपमान करने वाले घृणास्पद भाषण देने और हिंदुओं के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोप कई बार लगाए गए हैं।

अन्य पढ़ें: Politics : अधिकारियों को चुकानी पड़ेगी गलत कामों का समर्थन करने की कीमत : राव

#AIMIM #AsaduddinOwaisi #BreakingNews #CricketPolitics #HindiNews #IndiaVsPakistan #LatestNews #OwaisiStatement