Pak : पाक पीएम शहबाज अजरबैजान पहुंचे, बोले- अलीयेव को कहा शुक्रिया

By Anuj Kumar | Updated: May 28, 2025 • 2:07 PM

इस्लामाबाद। जब भारत आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर रहा था तब अजरबैजान उन्हे बचाने के लिए ड्रोन सप्लाई कर रहा था। भारत पाकिस्तान के बीच चले तनाव में अजरवैजान ने आतंकियों का खुलकर साथ दिया और बता दिया हम आतंकियों के साथ हैं। इसी सहयोगी रवैया के चलते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से मुलाकात कर उन्हे शुक्रिया कहा है।

शरीफ 25 से 30 मई तक चार देशों के दौरे पर हैं

शरीफ 25 से 30 मई तक चार देशों के दौरे पर हैं। इससे पहले वो तुर्किये और ईरान जा चुके हैं। आज वो ताजिकिस्तान पहुंचेंगे। यहां वो राजधानी दुशान्बे में ग्लेशियर्स पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भी शामिल होंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कश्मीर और जल सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भारत के साथ बातचीत की इच्छा जताई थी

शरीफ ईरान दौरे पर पहुंचे थे। यहां ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजशकियान के साथ राजधानी तेहरान में जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह बात कही थी। शरीफ ने भारत के साथ सैन्य संघर्ष के दौरान ईरान के समर्थन के लिए पजशकियान का आभार जताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रिश्ते हैं।

अजरबैजान गणतंत्र दिवस के लिए राष्ट्रपति अलीयेव को बधाई दी

पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि दोनों देश हर मौके पर एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं और आगे भी ऐसा करेंगे। उन्होंने आज होने वाले अजरबैजान गणतंत्र दिवस के लिए राष्ट्रपति अलीयेव को बधाई दी। बैठक में दोनों नेताओं ने आपसी साझेदारी को और आगे बढ़ाने पर बात की। इस बैठक में सेना प्रमुख आसिम मुनीर, उप-प्रधानमंत्री इशाक डार और सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार भी मौजूद थे। पाकिस्तान सरकार ने मंगलवार को भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के हालिया बयान पर एतराज जताया था।

पाक विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा था कि पीएम मोदी ने जिस तरह से हिंसा की बात की, वह एक न्यूक्लियर ताकत रखने वाले देश के नेता को शोभा नहीं देता। दरअसल पीएम मोदी ने सोमवार को गुजरात में सभा के दौरान कहा था कि भारत पर आंख उठाने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Read more : सरकार गठन की कवायद, एनडीए ने किया 44 विधायकों का समर्थन

# international # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews