कल होगी भारत से टक्कर
विश्व चैंपियनशिप (Championship) ऑफ लीजेंड्स (Legends) टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है। इसके पहले मैच में पाकिस्तान चैंपियंस का मुकाबला इंग्लैंड चैंपियंस से हुआ। बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए इस मुकाबले में मोहम्मद हफीज की कप्तानी (अस्थाई कप्तान) वाली पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड को रोमांचक मैच में पांच रन से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 160 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में तीन विकेट पर 155 रन ही बना सकी।
अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला रविवार, 20 जुलाई को भारतीय चैंपियंस (Championship) से होगा। भारतीय टीम की अगुआई युवराज सिंह कर रहे हैं। वहीं, इंग्लैंड की टीम अपने अगले मुकाबले में शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई चैंपियंस से भिड़ेगी।
पाकिस्तान की टीम ने नौ विकेट पर 160 रन बनाए
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने नौ विकेट पर 160 रन बनाए। कामरान अकमल और शरजील खान की ओपनिंग जोड़ी ने 24 रन जोड़े। शरजील 12 रन और अकमल आठ रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद उमर अमीन छह रन बनाकर रन आउट हो गए। शोएब मलिक भी कुछ खास नहीं कर सके और एक रन बनाकर पवेलियन चलते बने। कप्तान हफीज ने आसिफ अली के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 29 रन जोड़े।
आसिफ 15 रन बना सके। शोएब मकसूद ने दो रन बनाए। इस बीच हफीज ने अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद आउट हो गए। उन्होंने 34 गेंद में आठ चौके की मदद से 54 रन की पारी खेली। वहीं, सोहेल तनवीर ने 11 गेंद में 17 रन बनाए। इसके अलावा सोहेल खआन ने आठ रन बनाए।
आमिर यमीन ने 13 गेंद में तीन छक्के की मदद से 27 रन बनाए और नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से क्रिस ट्रेमलेट और लियाम प्लंकेट को दो-दो विकेट मिले। वहीं, साइडबॉटम, मीकर, मैसकरेनहॉस और विंस को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में इंग्लैंड
जवाब में इंग्लैंड की टीम के लिए फिल मस्टर्ड और एलिस्टेयर कुक ने 32 रन की ओपनिंग साझेदारी की। कुक 15 गेंद में सात रन बनाकर आउट हुए। जेम्स विंस भी सात रन ही बना सके। इशके बाद मस्टर्ड ने इयान बेल के साथ 55 रन की साझेदारी निभाई।
मस्टर्ड ने अर्धशतक लगाया और 51 गेंद में आठ चौके की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए। बेल ने 35 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 51 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि कप्तान इयोन मॉर्गन ने 12 गेंद में नाबाद 16 रन बनाए। हालांकि, ये दोनों इंग्लैंड को जीत तक ले जाने में नाकामयाब रहे। पाकिस्तान की ओर से रुम्मन रईस, तनवीर और यमीन को एक-एक विकेट मिला।
भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। इस टूर्नामेंट में कुल 18 टी20 मैच खेले जाएंगे। छह टीमें हिस्सा ले रही हैं और वे खिलाड़ी खेल रहे जिनका राष्ट्रीय टीम में सफर समाप्त हो चुका है। सेमीफाइनल मुकाबले 31 जुलाई को एजबेस्टन में ही खेले जाएंगे। वहीं, फाइनल दो अगस्त को एजबेस्टन में होगा।
आइए विश्व चैंपियनशिप Championship ऑफ लीजेंड्स की सभी टीमें देखते हैं…
भारतीय चैंपियंस:
युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, अंबाति रायुडू, गुरकीरत सिंह मान, यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), हरभजन सिंह, पीयूष चावला, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, अभिमन्यू मिथुन, वरुण एरॉन।
पाकिस्तान चैंपियंस:
शाहिद अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद हफीज, शोएब मकसूद, मिस्बाह उल हक, आसिफ अली, शरजील खान, यूनिस खान, शोएब मलिक, अब्दुल रज्जाक, कामरान अकमल (विकेटकीपर), सरफराज अहमद, आमिर यमीन, सोहेल तनवीर, सोहेल खान, वहाब रियाज, सईद अजमल।
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस: ब्रेट ली (कप्तान), शॉन मार्श, क्रिस लिन, कैलम फर्ग्यूसन, रॉब क्वीनी, डी आर्सी शॉर्ट, मोइसेस हेनरिक्स, बेन कटिंग, डेनियल क्रिश्चियन, जॉन हैस्टिंग्स, स्टीव ओ कैफे, बेन डंक (विकेटकीपर), पीटर सिडल और नाथन कुल्टर नाइल।
इंग्लैंड चैंपियंस: इयोन मॉर्गन (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, इयान बेल, मोईन अली, समित पटेल, रवि बोपारा, उस्मान अफजल, दिमित्री मैस्करेनहॉस, टिम एंब्रोस, फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), रेयान साइडबॉटम, अजमल शहजाद, स्टुअर्ट मीकर, क्रिस ट्रेमलेट, लियाम प्लंकेट।
दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस: एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, रिचर्ड लेवी, सेरेल इरवी, एल्बी मॉर्कल, जेजे स्मट्स, जीन पॉल डुमिनी, क्रिस मॉरिस, डेन विलास, मोर्ने वान विक, डुआन ओलिवियर, एरॉन फांगिसो, इमरान ताहिर, हार्डस विलजोएन, वेन पार्नेल।
वेस्टइंडीज चैंपियंस: क्रिस गेल (कप्तान), लेंडल सिमंस, शिवनारायण चंद्रपॉल, कीरोन पोलार्ड, डेव मोहम्मद, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन स्मिथ, विलियम पर्किंस, चैडविक वॉल्टन, शेल्डन कॉटरेल, शैनन गैब्रियल, फिडेल एडवर्ड्स, निकिता मिलर, एश्ले नर्स, सुलेमान बेन।
2027 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप Championship फाइनल की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
2025-2027 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का चौथा संस्करण है। यह टेस्ट प्रारूप में खेला जा रहा है। इसकी शुरुआत 17 जून 2025 को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबले के साथ हुई थी और यह जून 2027 में लॉर्ड्स में खेले जाने वाले फाइनल मैच के साथ समाप्त होगी।
अन्य पढ़ें: ZIM vs NZ : न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत