Latest Hindi News : पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, 40 मिनट चली गोलाबारी

By Anuj Kumar | Updated: September 21, 2025 • 9:29 AM

श्रीनगर। पाकिस्तानी सेना ने शनिवार रात उत्तरी कश्मीर के नौगाम सेक्टर (Kupwada) में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए अकारण गोलाबारी की। खास बात यह है कि यह दुस्साहस पाकिस्तान ने सऊदी अरब के साथ हुए रक्षा समझौते के ठीक एक दिन बाद किया। भारतीय सेना ने भी संयम बरतने के बाद दुश्मन की गोलीबारी का करारा जवाब दिया और पाकिस्तानी चौकी (Pakistani Chowki) को भारी नुकसान पहुंचाया।

40 मिनट तक चली भीषण गोलीबारी

सूत्रों के मुताबिक, शाम करीब साढ़े पांच बजे पाकिस्तानी सेना ने नौगाम सेक्टर के तूतमार गली में स्थित भारतीय चौकियों पर फायरिंग शुरू की। शुरुआत में भारतीय जवानों ने इसे उकसावे की कार्रवाई मानते हुए संयम बरता, लेकिन जैसे ही गोलाबारी तेज हुई, सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की।

करीब 40 मिनट तक दोनों तरफ से गोलाबारी चलती रही। पाकिस्तानी फायरिंग बंद होने के बाद भारतीय सेना ने भी अपनी कार्रवाई रोकी। लेकिन रात करीब साढ़े नौ बजे पाकिस्तानी सैनिकों ने फिर से गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना (Indian Force) ने कड़ा जवाब दिया।

पाक चौकी को पहुंचा नुकसान

सूत्रों की मानें तो भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की एक निगरानी चौकी तबाह हो गई। यह चौकी एलओसी के पार लीपा घाटी क्षेत्र में स्थित थी।

उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़

सीजफायर उल्लंघन से पहले शुक्रवार देर शाम जिला उधमपुर के सियोजधार के जंगल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान सेना के लांस दफादार बलदेव चंद (निवासी- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश) शहीद हो गए।शनिवार को भी पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रहा। सेना और पुलिस के जवानों ने आतंकियों की तलाश में तलाशी अभियान को डुडु-बसंतगढ़ क्षेत्र तक फैला दिया।

ड्रोन और डॉग स्क्वॉड की मदद

ऑपरेशन में आतंकियों की खोज के लिए सेना ने ड्रोन और खोजी कुत्तों का भी इस्तेमाल किया। हालांकि, शनिवार को आतंकियों से दोबारा कोई संपर्क नहीं हो सका।

घने जंगल और ऊंचाई वाले इलाके में ऑपरेशन कठिन परिस्थितियों में जारी है और सुरक्षा बल आतंकियों को खत्म करने के लिए सघन अभियान चला रहे हैं

Read More :

#Breaking News in Hindi #Hindi News #India Army News #Kupwada News #Latest news #Pakistani Chowki News #Shrinagar news #Udhampur News