24 घंटे में 189 लोगों की जान गई
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य में भारी बारिश और बाढ़(Pakistan Flood) ने भीषण तबाही मचाई है। पिछले 24 घंटों में लैंडस्लाइड और पानी के तेज बहाव से 189 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 14 महिलाएं और 12 बच्चे शामिल हैं। कई लोग अभी भी लापता हैं, जबकि 60 से अधिक घायल अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।
खैबर में सबसे ज्यादा जनहानि
प्रांतीय डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (PDMA) के अनुसार, खैबर के बुनर(Buner) जिले में सबसे अधिक 91 मौतें हुई हैं। वहीं, स्वात में 26 घर, तीन स्कूल और आठ अन्य इमारतें ढह गईं। रेस्क्यू के दौरान खैबर में एक हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया, जिसमें दो पायलट समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
पाकिस्तान(Pakistan) अधिकृत कश्मीर में 9 और गिलगित-बाल्टिस्तान में 5 लोगों की जान गई है। कई दूरदराज के इलाकों में खराब मौसम और टूटी सड़कों के कारण राहत कार्यों में बाधा आ रही है। बचाव टीमों ने अब तक 157 शव बरामद किए हैं और 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
मौसम विभाग का अलर्ट और राहत कार्य
PDMA ने चेतावनी दी है कि 21 अगस्त तक रुक-रुक कर भारी बारिश जारी रह सकती है। खैबर सरकार ने प्रभावित जिलों के लिए 50 करोड़ पाकिस्तानी रुपए की राहत राशि जारी की है। बचाव कार्य के लिए हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन मौसम की मार और संचार सेवाओं की कमी से मुश्किलें बढ़ी हुई हैं।
इस साल मॉनसून की शुरुआत से अब तक पाकिस्तान में 320 से अधिक मौतें हो चुकी हैं, जिनमें लगभग आधे बच्चे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन, कमजोर बुनियादी ढांचा और नदियों के किनारे अतिक्रमण ने इस आपदा को और भयावह बना दिया है।
जलवायु परिवर्तन और बढ़ता खतरा

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दक्षिण एशिया में लगातार बढ़ रही प्राकृतिक आपदाओं के पीछे जलवायु परिवर्तन एक बड़ा कारण है। इस जुलाई में पाकिस्तानी पंजाब में पिछले साल की तुलना में 73% ज्यादा बारिश दर्ज की गई। कमजोर घर, जल निकासी की कमी और पुरानी इमारतें बाढ़ के समय सबसे पहले ढह जाती हैं।
बिजली के करंट और घर गिरने की घटनाओं से भी कई लोगों की मौत हुई है। सरकार और राहत एजेंसियां प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को निकालने के लिए लगातार काम कर रही हैं।
सबसे ज्यादा प्रभावित जिला कौन सा है?
खैबर पख्तूनख्वा का बुनर जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ, जहां 91 लोगों की मौत हुई है।
हेलिकॉप्टर हादसा किस दौरान हुआ?
खैबर में बाढ़(Pakistan Flood) राहत और बचाव कार्य के दौरान एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, जिसमें दो पायलट समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
बारिश कब तक जारी रह सकती है?
मौसम विभाग ने 21 अगस्त तक रुक-रुक कर भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
अन्य पढ़े: Melbourne: तिरंगे पर मेलबर्न में बवाल