International : अमेरिका से उन्नत हथियार प्रणाली की गुहार लगा रहा है पाकिस्तान

By Ankit Jaiswal | Updated: June 8, 2025 • 4:22 PM

एयर डिफेंस सिस्टम और फाइटर जेट्स बेचने की पाकिस्तान की गुहार

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के जोरदार हवाई हमलों से बौखलाया पाकिस्तान अब खुलेआम अमेरिका से उन्नत हथियार प्रणाली की गुहार लगा रहा है। वॉशिंगटन में मौजूद पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य और नवाज शरीफ कैबिनेट में मंत्री मुसादिक मलिक ने का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अमेरिका से एयर डिफेंस सिस्टम और फाइटर जेट्स बेचने की गुहार लगा रहे हैं। उनका यह बयान पाकिस्तान में सरकार द्वारा किए जा रहे ‘जीत’ के दावों से एकदम उलट है।

अगर हमारे पास एयर डिफेंस सिस्टम न होते तो हम मलबे में बदल चुके होते : पाकिस्तान

वायरल हो रहे वीडियो में मलिक कहते हैं, “भारत 80 विमानों और 400 मिसाइलों के साथ आया था, जिनमें से कुछ परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं। आपने देखा क्या हो सकता था हमारे साथ। अगर हमारे पास एयर डिफेंस सिस्टम न होते तो हम मलबे में बदल चुके होते। भारत टेक्नोलॉजी इस्तेमाल कर रहा है। वह बहुत ही एडवांस है। आप ले आइए वो टेक्नोलॉजी, हम आपसे खरीदने को तैयार हैं।”

अमेरिका दौरे पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री

आपको बता दें कि मलिक विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी के नेतृत्व में अमेरिकी अधिकारियों और सांसदों से वार्ता के लिए अमेरिका दौरे पर हैं। मलिक का यह कबूलनामा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के द्वारा पाकिस्तान में बार-बार की जा रही उस बयानबाजी को पूरी तरह खारिज करता है, जिसमें वह भारत के खिलाफ युद्ध में पाकिस्तान की जीत का दावा करते हैं। यहां तक कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर को ‘फील्ड मार्शल’ की उपाधि भी दे दी गई, जिसे भारत के खिलाफ जीत के तौर पर प्रस्तुत किया गया।

पाक को बेनकाब कर रहा भारत

शहबाज शरीफ ने खुद स्वीकार किया था कि भारत ने रावलपिंडी सहित कई पाकिस्तानी इलाकों में मिसाइल हमले किए। उन्होंने कहा, “भारत ने अपनी ब्रह्मोस मिसाइल दागी, जो पाकिस्तान के विभिन्न प्रांतों में गिरी। उनमें रावलपिंडी का एयरपोर्ट भी शामिल है।” इस बीच भारत ने भी अपना एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका भेजा है, जिसमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर शामिल हैं। यह टीम अमेरिका को पाकिस्तान के आतंकी ढांचे और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे हालिया सैन्य अभियानों की जानकारी दे रही है। साथ ही 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भी साक्ष्य पेश कर पाकिस्तान को बेनकाब रही है।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #OperationSindoor breakingnews india latestnews pak pakistan trendingnews