Pakistan: पाकिस्तान वायुसेना में नई ताकत शामिल

By Dhanarekha | Updated: August 19, 2025 • 9:22 PM

ग्लोबल 6000 से बढ़ी निगरानी क्षमता

इस्लामाबाद: पाकिस्तान(Pakistan) वायुसेना ने अपनी ताकत बढ़ाने के लिए बॉम्बार्डियर ग्लोबल 6000 इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर विमान को शामिल कर लिया है। यह विमान तुर्की(Turkey) की मदद से तैयार किया गया है और इसकी क्षमता 500 किलोमीटर की दूरी तक निगरानी करने की बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक यह एयरक्राफ्ट पहले ही बेड़े का हिस्सा बन चुका है और अब इसे वायुसेना के रणनीतिक मिशन में इंटीग्रेट किया जा रहा है

भारत के हमले से घटी थी क्षमता

भारत(India) ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान(Pakistan) के दो अवाक्स सर्विलांस विमान नष्ट कर दिए थे। इनमें से एक को एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने 314 किलोमीटर की दूरी से मार गिराया, जबकि दूसरा एयरबेस पर हुए हमले में ध्वस्त हो गया। इसके कारण पाकिस्तान वायुसेना की निगरानी क्षमता लगभग 70 प्रतिशत तक घट गई थी।

अब ग्लोबल 6000 की तैनाती से पाकिस्तान की सर्विलांस शक्ति में बड़ी बढ़ोतरी होने का दावा किया जा रहा है। यह विमान इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर के लिए डिज़ाइन किया गया है और उच्च ऊंचाई से सुरक्षित दूरी पर रहकर दुश्मन के नेटवर्क को बाधित करने की क्षमता रखता है।

तुर्की से तकनीकी सहयोग

पाकिस्तान(Pakistan) ने तुर्की की कंपनियों असेलसन और तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज की मदद से इस विमान को इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर एयरक्राफ्ट में बदला है। इसमें HAVA SOJ सिस्टम लगाया गया है, जो स्टैंड-ऑफ जैमिंग और दुश्मन के एयर डिफेंस को बाधित करने में सक्षम है।

ग्लोबल 6000 में एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरे आधारित जैमर, डिजिटल रेडियो फ्रीक्वेंसी मेमोरी (DRFM), वाइडबैंड इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस सेंसर और रडार डिसेप्शन उपकरण लगाए गए हैं। इन प्रणालियों के जरिए यह विमान 500 किलोमीटर दूर से भी नेटवर्क को ठप कर सकता है।

पाकिस्तान का रणनीतिक फायदा

पाकिस्तानी वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ग्लोबल 6000 का शामिल होना इलेक्ट्रॉनिक युद्धक्षेत्र को आकार देने में अहम कदम है। उनके अनुसार यह विमान लगातार ऊंचाई पर रहकर दुश्मन की रक्षा प्रणाली को कमजोर करता है और अपने हमलावर स्क्वॉड्रन को सुरक्षित रास्ता प्रदान करता है।

ध्यान देने योग्य है कि तुर्की अपने HAVA SOJ कार्यक्रम के तहत पहले ही कई ग्लोबल 6000 विमानों को एयरफोर्स के लिए बदल चुका है। पाकिस्तान का यह वेरिएंट विशेष रूप से क्षेत्रीय खतरों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है।

ग्लोबल 6000 विमान की मुख्य क्षमता क्या है?

यह विमान 500 किलोमीटर की दूरी से दुश्मन के नेटवर्क और रडार को बाधित करने की शक्ति रखता है। इसमें AESA जैमर, DRFM सिस्टम और वाइडबैंड सेंसर लगे हैं।

पाकिस्तान(Pakistan) ने यह विमान किसकी मदद से तैयार किया?

पाकिस्तान ने तुर्की की कंपनियों असेलसन और तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के सहयोग से इसे इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर एयरक्राफ्ट में बदला है। इसमें HAVA SOJ सिस्टम लगाया गया है।

भारत-पाकिस्तान के संदर्भ में यह क्यों अहम है?

भारत के हमलों के बाद पाकिस्तान की निगरानी क्षमता घट गई थी। ग्लोबल 6000 की तैनाती से पाकिस्तान वायुसेना फिर से निगरानी और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर में अपनी स्थिति मजबूत कर सकती है।

अन्य पढ़े:

# Paper Hindi News #AirPower #Google News in Hindi #Hindi News Paper #PAFArmed #PAFModernization #PakistanAirForce #PakistanDefence