Pakistan: वजीरिस्तान हमले के बाद पाक सेना का दावा

By Dhanarekha | Updated: September 13, 2025 • 9:36 PM

अफगानिस्तान पर जिम्मेदारी डालता पाकिस्तान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान(Pakistan) के दक्षिणी वजीरिस्तान(South Waziristan) में शनिवार को हुए आतंकी हमले में 12 सैनिकों की मौत हो गई। यह हमला बादर घाटी में सैन्य काफिले पर हुआ। पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई में 35 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है। सेना की मीडिया विंग ने बताया कि 10 से 13 सितंबर के बीच खैबर-पख्तूनख्वा में दो अलग-अलग अभियानों में यह कार्रवाई की गई

अफगानिस्तान पर आरोप, रिश्तों में तनाव

पाक(Pakistan) सेना ने अपने बयान में कहा कि खुफिया रिपोर्टों के अनुसार हमले में अफगान नागरिक शामिल थे। सेना ने स्पष्ट किया कि अफगानिस्तान(Afghanistan) की धरती से पाकिस्तान के खिलाफ गतिविधियां होना बेहद चिंताजनक है। पाकिस्तान ने तालिबान सरकार से अपेक्षा जताई कि वह अपने क्षेत्र का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए रोकने के कदम उठाए। यह बयान काबुल और इस्लामाबाद के बीच तनाव को और गहरा कर सकता है।

वहीं, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने सैनिकों की शहादत को व्यर्थ न जाने देने का संकल्प जताया। उन्होंने अफगानिस्तान से आग्रह किया कि उसकी भूमि पाकिस्तान विरोधी गतिविधियों का ठिकाना न बने। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सुरक्षा बलों की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि पूरा राष्ट्र अपने सैनिकों के साथ खड़ा है।

आतंक पर सख्त संदेश

प्रधानमंत्री के बयान में सुरक्षा बलों को सलाम किया गया और कहा गया कि वे आतंकवाद के खिलाफ दीवार बनकर खड़े हैं। गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने समय पर और पेशेवर कार्रवाई के लिए सेना की तारीफ की। इस बीच, पाकिस्तानी(Pakistan) तालिबान ने वजीरिस्तान हमले की जिम्मेदारी ली है।

समूह ने दावा किया कि उनके लड़ाकों ने हमले के दौरान पाक सैनिकों से हथियार भी छीने। यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों को और गंभीर बना रही है। स्थानीय अधिकारियों ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी देने की अपील की है।

पाकिस्तानी सेना अफगानिस्तान को क्यों जिम्मेदार ठहरा रही है?

सेना का कहना है कि कई हमलावर अफगान नागरिक थे और अफगानिस्तान की भूमि से पाकिस्तान पर हमले किए जा रहे हैं। यही कारण है कि काबुल पर दबाव बनाने की कोशिश हो रही है।

इस हमले की जिम्मेदारी किसने ली है?

पाकिस्तानी तालिबान(TTP) ने इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकार की है। संगठन ने दावा किया कि उसके लड़ाकों ने न केवल हमला किया बल्कि पाक सैनिकों से हथियार भी छीन लिए।

अन्य पढ़े:

# Paper Hindi News #BorderSecurity #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndiaBlame #PakistanArmy #SuicideBombing #TTP #WaziristanAttack