Sports : एकदिवसीय विश्वकप में बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी पाक टीम : सना

By Anuj Kumar | Updated: September 4, 2025 • 12:42 PM

लाहौर । आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप के लिए पाकिस्तान (Pakistan) की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान फातिमा सना ने कहा है कि उनकी टीम भारत और श्रीलंका में 30 सितंबर से दो नवंबर तक होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी। पाक टीम अपना पहला मैच दो अक्टूबर को कोलंबो में बांग्लादेश से खेलेगी।

पाक टीम का विश्व कप इतिहास निराशाजनक

महिला विश्व कप (Women World Cup) में पाकिस्तान की टीम पांच बार खेल चुकी है लेकिन 1997, 2013 और 2017 में एक भी मैच नहीं जीत सकी। पिछली बार 2022 में उसे एकमात्र जीत हैमिल्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली लेकिन बाकी सारे मैच हारकर टीम आखिरी स्थान पर रही थी।

युवा खिलाड़ियों पर जताया भरोसा

पाकिस्तान के लिये 34 एकदिवसीय में 397 रन बनाने और 45 विकेट लेने वाली फातिमा को भरोसा है कि इस बार उनकी टीम जीतेगी क्योंकि उसमें शामिल युवा खिलाड़ियों को पता है कि उनके प्रदर्शन से देश में महिला क्रिकेट का विकास होगा। उन्होंने कहा, ‘‘युवा खिलाड़ियों को पता है कि पाकिस्तान महिला क्रिकेट के लिये यह टूर्नामेंट कितना अहम है। हम अतीत के बारे में नहीं सोचेंगे। मेरा लक्ष्य टीम को सेमीफाइनल तक ले जाना है।’’

गेंदबाजी टीम की ताकत

उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी पर भी पिछले एक साल में काफी काम किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास अच्छे गेंदबाज हैं और स्पिनर हमारे ट्रंपकार्ड होंगे। हम बल्लेबाजी से ज्यादा गेंदबाजी पर निर्भर करेंगे लेकिन पिछले एक साल में बल्लेबाजी पर काफी काम किया है जिसका परिणाम मिलेगा।’’

क्वालीफायर से मिली लय

उन्होंने कहा कि टीम का ध्यान क्वालीफायर वाली लय को कायम रखने पर होगा और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टूर्नामेंट से पहले होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला से टीम संयोजन तैयार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘टीम अच्छी लय में है और क्वालीफायर में उम्दा प्रदर्शन के बाद सभी का मनोबल बढ़ा हुआ है। टीम में वही खिलाड़ी टीम में हैं जो क्वालीफायर खेली थीं। छह खिलाड़ियों का यह पहला विश्व कप है और वे काफी उत्साहित हैं।’’

धोनी से लेती हैं प्रेरणा

फातिमा ने कहा, ‘‘विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी करने को लेकर दबाव तो है पर वह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से प्रेरणा लेती हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैने उनके भारत के कप्तान के तौर पर और आईपीएल के भी मैच देखे हैं। वह जिस तरह मैदान पर फैसले लेते हैं, शांत रहते हैं और अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं, उससे काफी कुछ सीखने को मिलता है। जब मुझे कप्तानी मिली थी तभी मैने सोचा था कि धोनी की तरह बनना है’’

फातिमा सना शेख कौन हैं?

फातिमा सना शेख एक भारतीय फिल्म और टेलीविज़न अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में काम करती हैं. उन्होंने 1997 में फिल्म चाची 420 से एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की और 2016 में फिल्म दंगल में गीता फोगट की भूमिका निभाकर प्रसिद्धि पाई. उन्होंने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, लूडो, सैम बहादुर और धक धक जैसी फिल्मों और विभिन्न अन्य स्ट्रीमिंग प्रोजेक्ट्स में भी काम किया

फातिमा सना शेख की बायोग्राफी क्या है?

फातिमा शेख भारत की पहली मुस्लिम शिक्षिकाओं में से एक थीं, जिन्होंने 19वीं सदी में समाज सुधारक ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के साथ मिलकर समाज में हाशिए के समुदायों, खासकर दलितों और महिलाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए काम किया. उनका जन्म 9 जनवरी 1831 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था और उन्होंने फुले दंपति को अपने घर में आश्रय दिया, जिससे उन्हें स्कूल खोलने में मदद मिली और उन्होंने फुले द्वारा स्थापित स्कूलों में पढ़ाया. 

Read More :

# women world cup news #Breaking News in Hindi #Fatima sana seikh news #Hindi News #ICC World Cup news #Latest news #Pakistan news #south Africa news