Pakistan: अपने ही रक्षा मंत्री पर क्यों भड़कीं पाक सांसद जरताल गुल? बताया भारत की कैसे कर रहे मदद

By digital | Updated: May 11, 2025 • 4:47 PM

भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच पाकिस्तान की महिला सांसद रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ पर भड़की। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री ने पूरी दुनिया में देश का मजाक बनाया है।

पाकिस्तान में इस समय वहां के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ हैं। वह मीडिया से लेकर आम जनता और यहां तक कि सांसदों के निशाने पर बने हुए हैं। बता दें कि इसका एक बड़ा कारण उनका ही बयान है। ख्वाजा आसिफ ने न केवल भारत के खिलाफ बयानबाजी की है, बल्कि उन्होंने अपने बयानों से पाकिस्तान को भी असहज हालात में डाला है। पाकिस्तान की संसद में एक महिला सांसद जरताज गुल ने रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ पर जमकर भड़की। महिला सांसद ने साफ कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का रवैया बहुत ज्यादा गैर जिम्मेदाराना है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर अंग्रेजी नहीं आती तो पश्चिमी देशों में देश का पक्ष रखने नहीं जाना चाहिए।

सांसद ने लगाया ये इलजाम

महिला सांसद ने आगे कहा कि जब आप दबाव नहीं झेल सकते तो विदेश नहीं जाना चाहिए। वहां आपसे सवाल पूछा जाता है तो आप कहते हैं कि हम दशकों से दहशतगर्द पाल रहे हैं। आपका बयान यूएन में आपका हमसाया मुल्क चला रहा है। आप देश के बयान को नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क के प्रोपेगेंडा को आगे को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पक्ष को रखने के लिए आप से ज्यादा पढ़े लिखे लोग मौजूद हैं। सरकार को उनको विदेश में भेजना चाहिए था।

पहले भी विवादों रहे रक्षा मंत्री

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अपने बयानों के कारण पहले भी विवादों से घिरे रहे हैं। इस समय भारत ने पहलगाम के आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इस दौरान पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया।  पाकिस्तान ने इसके बाद से लगातार 2 दिनों में सैकड़ों ड्रोन हमले किए हैं, लेकिन ख्वाजा आसिफ इस दौरान भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए।

Read: More : Operation Sindoor : भारत के खिलाफ पाकिस्तान चला रहा ऑपरेशन ‘बुन्यान-ए-मर्सूस’


# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #पाक सांसद जरताल गुल bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews