తెలుగు | Epaper

पाकिस्तानी के आर्मी चीफ़ का हिंदुओं और कश्मीर पर बयान, जिसकी चारो ओर हो रही है चर्चा

digital@vaartha.com
[email protected]
पाकिस्तानी के आर्मी चीफ़ का हिंदुओं और कश्मीर पर बयान, जिसकी चारो ओर हो रही है चर्चा
जनरल असीम मुनीर

पाकिस्तान के आर्मी चीफ़ जनरल आसिम मुनीर ने बुधवार को कश्मीर और हिंदुओं को लेकर एक बयान दिया. उनके इस बयान की चर्चा पाकिस्तान और भारत, दोनों देशों में है.

जनरल मुनीर बुधवार को इस्लामाबाद में आयोजित ओवरसीज पाकिस्तानी कन्वेंशन 2025 के एक समारोह में शामिल हुए थे.उनके अलावा इस समारोह में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने भी शिरकत की. समारोह के दौरान प्रवासी पाकिस्तानियों को संबोधित करते हुए जनरल मुनीर ने कई बातें कहीं.

उन्होंने टू-नेशन थ्योरी, बलूचिस्तान, भारतीय सेना, कश्मीर और हिंदुओं के बारे में भी बयान दिया.

पाकिस्तान के आर्मी चीफ़ के बयान पर भारतीय मीडिया ने कई ख़बरें प्रकाशित की हैं.

इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी कई बड़े नेताओं, पत्रकारों और आम लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं.

उधर, पाकिस्तान में आर्मी चीफ़ के बयान की चर्चा ज़ोरों पर है. बलोच अमेरिकन कांग्रेस ने बलूचिस्तान पर दिए बयान की आलोचना भी की है.

पाकिस्तान के आर्मी चीफ़ ने क्या कहा,नरल मुनीर ने ‘ओवरसीज पाकिस्तानी कन्वेंशन 2025’ में कहा कि पाकिस्तान के लोगों को अपने देश की कहानी बच्चों को ज़रूर सुनानी चाहिए, जिससे वे पाकिस्तान की कहानी ना भूलें.

हम जीवन के हर संभव क्षेत्र में हिंदुओं से अलग हैं

उन्होंने हिंदुओं का ज़िक्र करते हुए कहा, “हमारे पूर्वजों ने सोचा कि हम जीवन के हर संभव क्षेत्र में हिंदुओं से अलग हैं. हमारा धर्म अलग हैं. हमारे रीति-रिवाज़ अलग हैं. हमारी संस्कृति अलग हैं और हमारी सोच अलग हैं. हमारी महत्वकांक्षाएं अलग हैं. यह दो राष्ट्र के सिद्धांत की नींव थी.”

मुस्लिम लीग टू-नेशन थ्योरी की वकालत करती थी जिसके मुताबिक भारतीय उप महाद्वीप के हिंदू और मुसलमान दो अलग ‘लोग’ हैं. इसी आधार पर पाकिस्तान की मांग रखी गई थी.

लेकिन पूर्वी पाकिस्तान में चले मुक्ति संग्राम और 1971 में बांग्लादेश के एक देश के रूप में अस्तित्व में आने के बाद इस थ्योरी पर सवाल उठने लगे थे.

जनरल मुनीर ने कहा, “हम दो देश हैं, हम एक देश नहीं हैं. इस देश के लिए हमारे पूर्वजों ने बलिदान दिया है. उन्होंने इस देश को बनाने के लिए बहुत ज़्यादा त्याग किया है. हम जानते हैं कि इसकी रक्षा कैसे करनी है.”

जनरल मुनीर ने अपने संबोधन में भारतीय सेना का भी ज़िक्र किया.

उन्होंने कहा, “देश में जो भी थोड़ा-बहुत आतंकवाद हो रहा है और जो लोग प्रोपेगैंडा फैला रहे हैं कि इससे पाकिस्तान में कोई निवेश नहीं आएगा, उन्हें अब मेरी बात साफ़-साफ़ सुन लेनी चाहिए.”

“आतंकवादी हमसे हमारे देश का भाग्य छीन सकते

मारे देश का भाग्य छीन सकतेक्या आपको लगता है कि आतंकवादी हमसे हमारे देश का भाग्य छीन सकते हैं? अगर इस महान पाकिस्तानी राष्ट्र और पाकिस्तानी सशस्त्र बल को 13 लाख भारतीय सेना अपने सभी बलों के साथ डरा नहीं सकती और हमें हरा नहीं कर सकती, तो आतंकवादी पाकिस्तान के सशस्त्र बलों को वश में कर सकते हैं क्या?”

“बलूचिस्तान, पाकिस्तान की डेस्टिनी है, पाकिस्तान के माथे का झूमर है. तुम 1500 लोग (बीएल, बीएलएफ़ और बीआरए के सदस्य) कहोगे कि हम इसे ले जाएंगे? तुम्हारी अगली 10 नस्लें भी नहीं लेकर जा सकतीं. आप देखेंगे कि हम बहुत जल्द इन आतंकवादियों को हराएंगे.”

जनरल मुनीर ने कश्मीर का ज़िक्र करते हुए कहा कि कश्मीर पर पाकिस्तानी सेना और सरकार का रुख़ स्पष्ट है.

उन्होंने कहा, “कश्मीर पर हमारा (पाकिस्तानी सेना) और सरकार का रुख़ बिल्कुल स्पष्ट है. हम इसे नहीं भूलेंगे. हम भारत के कब्ज़े के ख़िलाफ़ संघर्ष करने वाले अपने कश्मीरी भाइयों को नहीं छोड़ेंगे.”

आर्मी चीफ़ के बयान पर पाकिस्तान में क्या चर्चा?

जनरल असीम मुनीर

जनरल मुनीर के बयान पर बलोच अमेरिकन कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि पाकिस्तानी सेना को सम्मानपूर्वक बलूचिस्तान छोड़ देना चाहिए.

बलोच अमेरिकन कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट किया, “बलोच राष्ट्र आपको (पाकिस्तानी सेना को) बांग्लादेश में अनुभव किए गए अपमान को दोहराने की बजाय बलूचिस्तान से सम्मान के साथ वापस जाने का मौका दे रहा है.”

“अगर आप बलोच लोगों पर अत्याचार करना जारी रखते हैं, तो इसके परिणाम अतीत की तुलना में और भी अधिक गंभीर होंगे.”

पाकिस्तान के आर्मी चीफ़ ने अपने भाषण में सोशल मीडिया चल रही चर्चाओं को ‘फ़ॉरवर्डेड एज़ रिसीव्ड’ कहते हुए आलोचना की है.

इस पर एक यूज़र ने ‘फ़ॉरवर्डेड एज़ रिसीव्ड’ का हैशटैग यूज़ करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर कीं और तंज़ कसा.

यूज़र ने लिखा, “महिलाओं का कॉलर पकड़कर घसीटा गया, उनके चेहरों पर प्लास्टिक की थैलियां रखी गईं. उन पर सीधे गोले दागे गए और यहां तक कि एक छह महीने के बच्चे की मां को भी उठा लिया गया.”

हालांकि, पाकिस्तान के कुछ लोगों ने जनरल मुनीर की तरफ़दारी भी की है.

पाकिस्तान के पत्रकार ग़ुलाम अब्बास शाह ने जनरल मुनीर का वीडियो शेयर किया और कहा कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ़ जनरल असीम मुनीर ने बलूचिस्तान के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता की पुष्टि की है और इसे देश की नियति बताया है.

पाकिस्तान में मुनीर केबयान की तारीफ

फ़ातिमा नाम की एक यूज़र ने जनरल मुनीर के संबोधन का वीडियो शेयर किया और लिखा, “सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कहा है कि बलूचिस्तान पाकिस्तान का मुकुट है. आपको लगता है कि 1,500 लोग इसे छीन सकते हैं? आपकी अगली 10 पीढ़ियाँ भी सफल नहीं होंगी.”

एक्स यूज़र ने लिखा, “आर्मी चीफ़ ने आतंकवादियों के ख़िलाफ़ निर्णायक कार्रवाई की शपथ लेते हुए कहा है कि जल्द ही देश से आतंकवादियों का पूर्ण सफाया होगा.”

जनरल मुनीर के बयान पर भारत में कैसी प्रतिक्रिया?

प्रियंका चतुर्वेदी

पाकिस्तान के आर्मी चीफ़ जनरल मुनीर के बयान के बाद भारतीय मीडिया में उनके भाषण को प्रमुखता से दिखाया जा रहा है. इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने जनरल मुनीर का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि पाकिस्तान आर्मी चीफ़ ने सही कहा है कि भारत और पाकिस्तान अलग देश हैं और हमारी महत्वकांक्षाएं भी अलग हैं.

प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्स पर लिखा, “हां, पाकिस्तानी सेना प्रमुख सही कह रहे हैं. भारत और पाकिस्तान दो अलग-अलग राष्ट्र हैं, जिनकी महत्वाकांक्षाएं भी अलग-अलग हैं.”

उन्होंने लिखा, “हमारा लक्ष्य विश्व नेता बनना और पुल बनाना है, वहीं उनका (पाकिस्तान का) लक्ष्य आतंकवादियों का वैश्विक नेता बनना और पुलों पर बमबारी करना है.”

भारतीय सेना ने की आलोचना

भारतीय सेना के एक पूर्व अधिकारी, मेजर मदन कुमार ने कहा, “पाकिस्तानी आर्मी चीफ़ असीम मुनीर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वे हिंदुओं और भारत से नफ़रत करते हैं.”

एक अन्य रिटायर्ड अधिकारी प्रवीण साहनी ने कहा कि वे पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख के बयान से निराश हैं.

उन्होंने एक्स पर लिखा, “जनरल मुनीर से बेहद निराश हूं. हां, भारत और पाकिस्तान दो अलग राष्ट्र हैं. लेकिन हम एक सभ्यता साझा करते हैं- एक पहचान, जो धर्म से बड़ी होनी चाहिए.”

प्रवीण साहनी ने लिखा, “हमें अपने बच्चों को दूसरों के धर्म के प्रति नफ़रत करके दोस्ती के पुल को ख़त्म करना नहीं सिखाना चाहिए. बल्कि उन्हें आगे बढ़ाना सिखाएं. माफ़ करें जनरल, मुझे आपसे यह उम्मीद नहीं थी क्योंकि आप पाकिस्तान का भाग्य तय कर रहे हैं.”

पत्रकार ताहा सिद्दिकी ने जनरल मुनीर के बयान को शर्मनाक बताया.

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर हिंदुओं के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाते हैं और दो राष्ट्र सिद्धांत का प्रचार करते हैं, जो कि 1971 में विफल हो गया था जब बांग्लादेश को पाकिस्तान से आज़ादी मिली.”

Latest News Haryana : 5 बदमाशों ने कंपनी के ऑफिस पर दागीं 30 गोलियां

Latest News Haryana : 5 बदमाशों ने कंपनी के ऑफिस पर दागीं 30 गोलियां

Hindi News: क्या भारत मिग विमानों को ड्रोन में बदल सकता है? चीन ने J-6 जेट्स के साथ कर दिखाया

Hindi News: क्या भारत मिग विमानों को ड्रोन में बदल सकता है? चीन ने J-6 जेट्स के साथ कर दिखाया

Latest Hindi News : पाक-सऊदी समझौते पर भारत की संयमित प्रतिक्रिया

Latest Hindi News : पाक-सऊदी समझौते पर भारत की संयमित प्रतिक्रिया

Hindi News: लखनऊ; जमीन घोटाले में अपर्णा यादव की मां समेत 5 पर मुकदमा दर्ज, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई

Hindi News: लखनऊ; जमीन घोटाले में अपर्णा यादव की मां समेत 5 पर मुकदमा दर्ज, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई

Latest Hindi News : कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 24 को, एसआईआर और ‘वोट चोरी’ पर होगा मंथन

Latest Hindi News : कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 24 को, एसआईआर और ‘वोट चोरी’ पर होगा मंथन

Latest News : चारधाम यात्रा, श्रद्धालुओं को बड़ी राहत

Latest News : चारधाम यात्रा, श्रद्धालुओं को बड़ी राहत

Latest Hindi News : भयंकर विनाश की चेतावनी : जहां नहीं रहना चाहिए वहीं रह रहा है इंसान

Latest Hindi News : भयंकर विनाश की चेतावनी : जहां नहीं रहना चाहिए वहीं रह रहा है इंसान

Hindi News: मुंबई मोनोरेल सेवा अस्थाई रूप से बंद; तकनीकी खराबियों ने बढ़ाई मुश्किलें

Hindi News: मुंबई मोनोरेल सेवा अस्थाई रूप से बंद; तकनीकी खराबियों ने बढ़ाई मुश्किलें

Latest Hindi News : माता वैष्णो देवी यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा का रखा जा रहा विशेष ध्यान

Latest Hindi News : माता वैष्णो देवी यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा का रखा जा रहा विशेष ध्यान

Latest News : रायपुर से राजिम के बीच नई ट्रेन शुरू

Latest News : रायपुर से राजिम के बीच नई ट्रेन शुरू

Latest News : पिता को ट्यूबवेल के कमरे में चोर होने का शक हुआ, पुलिस बुलाई

Latest News : पिता को ट्यूबवेल के कमरे में चोर होने का शक हुआ, पुलिस बुलाई

Hindi News: गरबा पर ‘फरमान’; भोपाल सांसद का विवादित बयान, गैर-हिंदुओं पर बैन

Hindi News: गरबा पर ‘फरमान’; भोपाल सांसद का विवादित बयान, गैर-हिंदुओं पर बैन

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870