Zainab Abbas: पाकिस्तानी क्रिकेटर की बेटी, मेकअप आर्टिस्ट से शुरुआत

By Surekha Bhosle | Updated: May 7, 2025 • 11:08 PM

फिर बनीं स्पोर्ट्स एंकर, खूबसूरती का जवाब नहीं

एक क्रिकेट लीजेंड की बेटी ने मेकअप ब्रश से शुरुआत की और कैमरे के सामने अपनी एक अलग पहचान बनाई। अब वह बन चुकी हैं टॉप स्पोर्ट्स एंकर!

जैनब अब्बास अपने पिता की तरह क्रिकेटर तो नहीं बन पाई लेकिन वह एक अच्छी क्रिकेट कॉमेंटेटर है. भारत में उन्होंने साल 2023 में वर्ल्ड कप के दौरान कॉमेंट्री की थी।

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चर्चा में आई पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास को आज लगभग हर क्रिकेट फैन जानता है. जैनब की खूबसूरती और उनकी क्रिकेट कॉमेंट्री के सभी दीवाने हैं।

जैनब का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में साल 1988 में हुआ था. जैनब के पिता क्रिकेटर थे और पाकिस्तान में उन्होंने खूब घरेलू क्रिकेट खेला है. जैनब अपने पिता की तरह क्रिकेटर तो नहीं बन पाई लेकिन वह एक अच्छी क्रिकेट कॉमेंटेटर है.

जैनब ने अपनी पढ़ाई इंग्लैंड से पूरी की है. उन्होंने वही से एमबीए किया है. जैनब ने कई बड़े ब्रॉडकास्टर्स के साथ काम किया है. भारत में उन्होंने साल 2023 में वर्ल्ड कप के दौरान कॉमेंट्री की थी।

इसके अलावा वह एशिया कप को भी कवर कर चुकी है. बता दें दि शुरू में जैनब ने एक मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन किस्मत ने उन्हें स्पोर्ट्स कॉमेंटेटर बना दिया।

जैनब के पिता

नाम नसीर अब्बास है. उन्होंने पाकिस्तान में कई घरेलू क्रिकेट मैचों में हिस्सा लिया लेकिन वह इंटरनेशनल नहीं खेल सके. वहीं, उनकी मां एंडलीब अब्बास पाकिस्तान से पूर्व मेंबर ऑफ नेशनल असेंबली की मेंबर रह चुकी है. वह इस्तेकाम ए पाकिस्तान पार्टी जुड़ी हैं. जैनब अब्बास ने कभी भी राजनीति में एंट्री करने की कोशिश नहीं की और वह आज भी क्रिकेट कॉमेंटेटर ही हैं।

हमजा करदार से शादी की है. दोनों ने साल 2019 में शादी की थी. जैनब अब्बास के सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में फॉलोवर्स हैं. उनके इंस्टा पर 9 लाख 36 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं, उनके पोस्ट पर भी लाखों लाइक्स आते हैं. फिलहाल वह पाकिस्तान में खेले जा रहे पाकिस्तान प्रीमयिर लीग को कवर कर रही हैं।

Read more:Bollywood के तीनों खान संग काम, कैंसर से जंग, पाक क्रिकेटर अफवाह।

#Zainab Abbas Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi Legend News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार