Pakistani उच्चायोग के अधिकारी को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश

By digital@vaartha.com | Updated: May 21, 2025 • 9:19 PM

उच्चायोग के किसी अधिकारी को अवांछित घोषित करके देश से बाहर निकलने के लिए कहना कूटनीतिक स्तर पर यह बहुत गंभीर प्रतिक्रिया मानी जाती है. भारत ने ये कदम ऐसे समय में उठाया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं

भारत सरकार ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को “अपने आधिकारिक दर्जे के प्रतिकूल” गतिविधियों में शामिल होने के कारण “अवांछित व्यक्ति” घोषित कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अधिकारी को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है।

पाकिस्तान

पंजाब पुलिस

Read more: Pak spy : शामली का युवक निकला पाकिस्तानी जासूस, आतंकियों को भेजता था आर्मी मूवमेंट और खुफिया सूचनाएं

#India Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi pakistan today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार