Indian Missiles से बचने के लिए ईरान बॉर्डर पर छिपे थे पाकिस्तानी युद्धपोत

By Vinay | Updated: August 18, 2025 • 2:41 PM

नई दिल्ली, 18 अगस्त 2025: हाल ही में सामने आई सैटेलाइट तस्वीरों ने भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मई 2025 में हुए सैन्य टकराव, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) की अनदेखी कहानी को उजागर किया है। इन तस्वीरों में दिखाया गया है कि भारतीय मिसाइलों से बचने के लिए पाकिस्तानी नौसेना के युद्धपोत कराची के व्यावसायिक टर्मिनलों पर और ईरान की सीमा के पास शरण लेते नजर आए। यह ऑपरेशन भारत की सैन्य ताकत और रणनीतिक सफलता का प्रतीक बन गया है, जिसने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया

ऑपरेशन सिंदूर की अनदेखी तस्वीरें

‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिन तक चले संघर्ष का नाम है, जो अप्रैल 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ। भारत ने इस हमले का जिम्मेदार पाकिस्तान को ठहराया, जिसके बाद भारतीय सेना ने हवाई, नौसैनिक और जमीनी रणनीतियों का उपयोग कर पाकिस्तानी सेना पर दबाव बनाया।

सैटेलाइट तस्वीरों में दिखा

सैटेलाइट तस्वीरों में दिखा कि पाकिस्तानी युद्धपोत ग्वादर के व्यावसायिक पोर्ट पर और ईरान सीमा के पास छिपे थे, जो उनकी रणनीति की कमजोरी को दर्शाता है। इन तस्वीरों से पता चलता है कि पाकिस्तानी नौसेना ने अपने युद्धपोतों को सैन्य ठिकानों के बजाय व्यावसायिक क्षेत्रों में छिपाया, जो युद्ध के दौरान असामान्य है।

सैन्य विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम भारतीय मिसाइलों और उन्नत रडार सिस्टम से बचने की कोशिश थी। भारतीय वायुसेना के प्रमुख ने दावा किया कि ऑपरेशन में S-400 सिस्टम ने 300 किलोमीटर दूर से पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों और एक AEW&C को नष्ट किया, जिसने पाकिस्तान की हवाई ताकत को कमजोर किया।

ये तस्वीरें न केवल भारत की रक्षा तैयारियों की मजबूती को दर्शाती हैं, बल्कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक कदम भी हैं। ऑपरेशन सिंदूर ने भारत के स्वदेशी हथियारों और रणनीति की प्रभावशीलता को साबित किया, जिससे पाकिस्तान की सैन्य कमजोरियों का खुलासा हुआ।

ये भी पढ़ें

breaking news Hindi News International iran border letest news Operation Sindoor pakistan pakistan warship