पंचायत सीजन 4 की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

By digital@vaartha.com | Updated: April 3, 2025 • 11:07 AM

वेब सीरीज ‘पंचायत’ के फैंस के लिए शुभ समाचार है! अमेज़न प्राइम वीडियो ने आखिरकार पंचायत सीजन 4 की रिलीज डेट की प्रख्यापन कर दी है। यह बहुप्रतीक्षित सीरीज 2 जुलाई 2025 से स्ट्रीम होगी। अपनी अनोखी कहानी और अद्भुत अभिनय के दम पर यह शो दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुका है।

‘पंचायत’ की कहानी एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अभिषेक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो नौकरी के कम चुनाव के कारण उत्तर प्रदेश के फुलेरा गांव में पंचायत सचिव बन जाता है। गांव की सादगी, लोगों की भोलापन और रोजमर्रा की हास्यास्पद लेकिन दिल छू लेने वाली घटनाएं इस शो को अधिक खास बनाती हैं।

पंचायत सीजन 4 में दर्शकों को अभिषेक, प्रधान जी और फुलेरा गांव के बाकी किरदारों की नई मुश्किल और मजेदार किस्से देखने को मिलेंगे। इस सीजन में भी वही पसंदीदा स्टारकास्ट वापस लौट रही है, जिसमें जीतेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा भागीदार हैं।

इस वेब सीरीज को द वायरल फीवर (TVF) ने उत्पादन किया है, जबकि कहानी चंदन कुमार ने लिखी है। निर्देशन की कमान दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने संभाली है। पिछले तीन सीजन की अपार सफलता के बाद, सीजन 4 में और भी ज्यादा ड्रामा, ठहाके और इमोशनल मोमेंट्स मिलने वाले हैं, जो फुलेरा की इस विश्व को दर्शकों के और करीब ले आएंगे।

अन्य पढ़ें: रजनीकांत की फिल्म ‘कूली’ के ओटीटी राइट्स 110 करोड़ में बिके

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Abhishek and Rinki breakingnews Deepak Kumar Mishra latestnews OTT OTT Shows OTT Stars panchayat season 4 Web series