Railway : यात्रियों की बढ़ीं मुश्किलें, जून-जुलाई में कैंसिल हुई दर्जनों ट्रेनें

By Anuj Kumar | Updated: June 22, 2025 • 12:29 PM

ट्रेन से सफ़र करने वाले यात्रियों (Passenger)के लिए ज़रूरी ख़बर है! अगर आप भी अगले कुछ दिनों में ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो अपनी बुकिंग एक बार फिर चेक कर लें. भारतीय रेलवे (Indian Railway )ने जून और जुलाई महीने के लिए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है

ट्रेन से सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए ज़रूरी ख़बर है! अगर आप भी अगले कुछ दिनों में ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो अपनी बुकिंग एक बार फिर चेक कर लें. भारतीय रेलवे ने जून और जुलाई महीने के लिए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है कुछ के रूट बदले गए हैं और कुछ को शॉर्ट-टर्मिनेट (Short Terminate )किया गया है. ये बदलाव देश के कई अलग-अलग राज्यों को प्रभावित करेंगे.

लखनऊ और गोरखपुर रूट पर मेंटेनेंस का काम

उत्तर प्रदेश से होकर गुज़रने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. लखनऊ मंडल में चल रहे ज़रूरी मेंटेनेंस वर्क की वजह से 18 जून से 11 जुलाई तक कई ट्रेनें रद्द की गई हैं. इसके अलावा, कुछ ट्रेनों को बीच में ही रोका जाएगा (शॉर्ट टर्मिनेट) और कुछ के रूट में बदलाव किया गया है.

गोरखपुर रूट पर भी यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि गोंडा-बाराबंकी सेक्शन में करनैलगंज, सरयू, जरवल रोड और घाघराघाट जैसे स्टेशनों पर तीसरी लाइन बिछाने का काम चल रहा है. इस निर्माण कार्य के कारण भी कई ट्रेनों पर असर पड़ा है.


झारखंड रूट पर भी ट्रेनें रद्द

परेशानी सिर्फ़ उत्तर प्रदेश तक ही सीमित नहीं है. झारखंड से सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए भी स्थिति आसान नहीं है. टाटानगर और सलझागुरी रूट पर नई लाइन बिछाने और मेंटेनेंस के काम के कारण भी कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

यह संभावना है कि लिस्ट में शामिल ट्रेनों के अलावा भी कुछ और ट्रेनें रद्द या प्रभावित हो सकती हैं. इसलिए अपनी यात्रा शुरू करने से पहले रेलवे की ऑफ़िशियल वेबसाइट (indianrail.gov.in) या NTES ऐप पर अपनी ट्रेन का स्टेटस ज़रूर चेक कर लें.


यूपी होकर जाने वाली प्रमुख रद्द ट्रेनें (1 जुलाई से 4 जुलाई तक)


अन्य प्रमुख रद्द ट्रेनें


जून-जुलाई में लंबी अवधि तक रद्द रहने वाली ट्रेनें


झारखंड रूट की रद्द ट्रेनें (19 जून से 24 जून तक)


इन ट्रेनों के रूट किए गए डायवर्ट


इन ट्रेनों को किया गया शॉर्ट-टर्मिनेट (लखनऊ/गोमतीनगर तक सीमित)

यदि आपकी यात्रा इन प्रभावित रूट्स पर है तो अपनी ट्रेन का वर्तमान स्टेटस चेक करना न भूलें. इससे आपको अपनी यात्रा योजना में बदलाव करने या वैकल्पिक व्यवस्था करने में मदद मिलेगी.

Read more : UP : 26 को नोएडा में शुरू होगा नया सिनेमा युग, जुटेंगे देश-विदेश के सितारे

# national # Paper Hindi News # Railway news #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews