USA : लोग खुद तय करते हैं नैरेटिव : एलन मस्क

By Anuj Kumar | Updated: September 12, 2025 • 10:50 AM

सैन फ्रांसिस्को । बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के पूर्व व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Social Media Platform X) पर एलन मस्क पर प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप लगाया था। यह बयानबाजी भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद को लेकर शुरू हुई थी। नवारो ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि भारत केवल लाभ के लिए रूस से तेल खरीदता है और रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण से पहले भारत ने तेल की कोई खरीद नहीं की थी।

अमेरिकी नौकरियां छीनने का आरोप

नवारो ने भारत सरकार की नीतियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारत अमेरिकी (Americi) नौकरियां छीन रहा है और उसे यूक्रेन युद्ध में अपनी भूमिका बदलनी चाहिए।

कम्युनिटी नोट्स ने किया फैक्ट-चेक

नवारो की इस टिप्पणी को एक्स के फैक्ट-चेक फीचर कम्युनिटी नोट्स ने मिसलीडिंग बताते हुए फ्लैग किया।
कम्युनिटी नोट्स के अनुसार, भारत की ऊर्जा खरीद अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करती है और यह उसकी संप्रभुता का हिस्सा है। इसके बाद नवारो ने मस्क की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने तथाकथित “क्रैप नोट्स” की अनुमति दी है।

मस्क का पलटवार

एलन मस्क ने पलटवार करते हुए जवाब दिया कि उनके प्लेटफॉर्म पर लोग ही नैरेटिव तय करते हैं और हर किसी की आवाज सुनी जाती है। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी नोट्स सभी को सही करता है, किसी को अपवाद नहीं बनाया जाता। मस्क ने यह भी जोड़ा कि इसके पीछे का डेटा और कोड सार्वजनिक स्रोतों से लिया गया है और प्लेटफॉर्म का ग्रोक टूल आगे फैक्ट-चेकिंग प्रदान करता है।

भारत सरकार का जवाब

भारत सरकार ने भी नवारो के बयानों को खारिज किया और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने उन्हें पूरी तरह गलत और भ्रामक बताया। नवारो इससे पहले भी भारत की विदेश नीति पर सवाल उठा चुके हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस और चीन के नेताओं से हालिया मुलाकातों की आलोचना की थी।

ट्रंप ने की मोदी की तारीफ

अमेरिकी राजनीति में भी इस मामले पर प्रतिक्रियाएं आईं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को बेहद खास बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने यहां तक कहा कि वह मोदी के हमेशा दोस्त बने रहेंगे। ट्रंप की इस टिप्पणी के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी उनका आभार जताया

क्या एलन मस्क दुनिया का सबसे अमीर आदमी है?

हाँ, वर्तमान में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलोन मस्क हैं, हालाँकि यह रैंकिंग समय के साथ बदलती रहती है। उनकी कुल संपत्ति टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों में उनके शेयरों पर आधारित है, और उनकी संपत्ति का मूल्य कंपनी के शेयरों के उतार-चढ़ाव के साथ बदलता रहता है। 

एलन मस्क किस देश से हैं?

एलन मस्क दक्षिण अफ़्रीकी मूल के कनाडाई-अमेरिकी व्यक्ति हैं, जिनका जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था, बाद में वे कनाडा चले गए और फिर अमेरिकी नागरिक बन गए। 

Read More :

# Community Notes news # Donald Trump news #Breaking News in Hindi #Elun Musk news #Facts Check news #Russia news #Social Media Platformnews