UP News: हैंडपंप से पानी की जगह निकल रहा पेट्रोल, देखें वीडियो

By Anuj Kumar | Updated: May 25, 2025 • 3:02 PM

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के अंबरगढ़ गांव में एक अजीबोगरीब और खतरनाक मामला सामने आया है. यहां लोगों के घरों में लगे हैंडपंपों और नलों से पानी की जगह पेट्रोलियम जैसा पदार्थ निकलने लगा. जैसे ही ग्रामीणों को इस बात का शक हुआ, उन्होंने पानी में आग लगाकर देखा और वो तुरंत जल उठा.

नल के पानी से आई पेट्रोल जैसी गंध

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से नल के पानी में अजीब सी गंध आ रही थी. कई लोगों ने देखा कि पानी में झाग और चमक है, जो पेट्रोल जैसी लग रही थी. जब इसे आग के पास ले जाकर परखा गया, तो उसमें आग लग गई. इसके बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई.

प्रशासन से शुद्ध पेयजल की मांग

स्थानीय निवासियों ने बताया कि अब गांव के लोगों को अपनी और अपने बच्चों की सेहत की चिंता सता रही है. उन्होंने प्रशासन से तुरंत शुद्ध पेयजल की व्यवस्था और मेडिकल जांच की मांग की है. गांव में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन से पानी आता है, लेकिन अब उस पर सवाल उठने लगे हैं

डीएम ने दिए जांच के आदेश

मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने सभी संबंधित विभागों- जिला पूर्ति अधिकारी, आबकारी विभाग, जल निगम ग्रामीण, अग्निशमन विभाग और भूगर्भ वैज्ञानिकों को तत्काल स्थल निरीक्षण के निर्देश दिए हैं. प्रशासन अब यह जानने की कोशिश में जुटा है कि आखिर पानी की जगह पेट्रोलियम जैसा पदार्थ कहां से और कैसे आ रहा है.

ये भी हो सकती है वजह

गांव की लोकेशन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के करीब है. आशंका जताई जा रही है कि कहीं पास में कोई पेट्रोलियम टैंक या पाइपलाइन लीक हो सकती है, जिसका असर भूमिगत जल स्रोतों पर पड़ा हो. विशेषज्ञों की रिपोर्ट आने तक गांव में वैकल्पिक पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है.

Read more : ऑपरेशन सिंदूर बदलते भारत की तस्वीर, बोले पीएम मोदी

# Paper Hindi News # Up #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews