PM Modi: एयर पोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत , जापानियों के शास्त्रीय स्वागत से हुए अभिभूत

By digital | Updated: August 29, 2025 • 10:14 AM

प्रधानमंत्री Modi का जापान (Japan) दौरा अपने आप काफी विशेष है। अमेरिका के साथ टैरिफ वॉर के बिच पं का जापान चीन दौरा अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है। अमेरिका के ताजे रुख के बाद भारत अपना झुकाव दक्षिण एशिया में शक्ति संतुलन के बिच अपनी मजबूत बनाता नज़र आ रहा है। इस बिच जापान से आ रही तजा तस्वीरें काफी कुछ कह रही हैं.

एयर पोर्ट पहुंचने पर भारतीय समुदाय के बिच लोकप्रिय प्रधानमंत्री का स्वागत भारतीय लोगी ने पारम्परिक वेश भूसा में पुरे जोश के साथ किया

जापानी कलाकारों द्वारा भारतीय शास्त्रीय नृत्य के साथ स्वागत किया गया

इस बिच प्रधानमंत्री मोदी ने जापानी कलाकारों के साथ परिचय भी प्राप्त किया

जापान दौरे का एयरपोर्ट इमेज प्रधानमंत्री ने अपने अधिकारी X हैंडल पर शेयर किया। जिसेमें भारतीय समुदाय के स्वागत और उनसे परिचय प्राप्त करते हुए दिखाया गया है

breaking news Hindi News japan visit of pm modi japan visit photos letest news pm modi