डीआरडीओ के मुताबिक पिनाक को अपग्रेड किया जा रहा है। यह एक मल्टीबैरल रॉकेट लॉन्चर है। सेना के पास फिलहाल पिनाक का पुराना वेरिएंट है। इसने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने अपनी ताकत दिखाते हुए दुश्मन को चारों खाने चित्त कर दिया था। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर हमले करने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने करारा जवाब देते हुए इनको नाकाम कर दिया था। भारतीय सेना के पास कई खतरनाक हथियार हैं। इनके जरिए सीमा पार दुश्मन के ठिकाने को नष्ट कर सकते है। ऑपरेशन सिंदूर में भी ऐसा हुआ था। सेना पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। भारतीय सेना को अब एक घातक हथियार मिलने वाला है। (DRDO) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन बहुत जल्द पिनाक एमके 3 की टेस्टिंग करने जा रहा है। आइए जानते पिनाक एमके 3 के बारे में।
भारत के पास हैं कई घातक हथियार
वर्तमान में भारतीय सेना के पास कई घातक मिसाइलें मौजूद हैं। भारत के पास अग्नि 5 और ब्रह्मोस जैसी मिसाइल है। ब्रह्मोस की मारक क्षमता करीब 600 किलोमीटर तक है। इसकी स्पीड की बात करें तो 3700 किलोमीटर प्रति घंटे की है। वहीं, अग्नि 5 की रेंज 5000 से 8000 किलोमीटर तक की बताई जाती है। इसमें मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) तकनीक भी है। इसकी विशेषता यह है कि एक ही मिसाइल से कई लक्ष्यों को तबाह कर सकती है।
पाकिस्तान के खिलाफ निभाई थी अहम भूमिका
डीआरडीओ के मुताबिक पिनाक को अपग्रेड किया जा रहा है। यह एक मल्टीबैरल रॉकेट लॉन्चर है। सेना के पास फिलहाल पिनाक का पुराना वेरिएंट है। इसने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पिनाक एमके 1 की रेंज की बात करे तो 40 किलोमीटर है। वहीं एमके 2 की रेंज 60 से 90 किलोमीटर है। इसका तीसरा वेरिएंट गाइडेड पिनाक है। इसकी रेंज 70 से 90 किलोमीटर बताई जा रही है। अब भारतीय सेना को इसका सबसे उन्नत संस्करण मिलने जा रहा है।
पिनाक एमके 3 की विशेषताएं
डीआरडीओ जल्द पिनाक एमके 3 की टेस्टिंग करने जा रही है। इसकी रेंज की बात करे तो 120 किलोमीटर तक की होगी। यह 250 किलोग्राम के वारहेड के साथ आएगी। इसमें नेविगेशन और कंट्रोल किट लगाई लगाई। इसकी क्षमता की बात करे तो यह लेजर गायरो नेविगेशन और माइक्रोस्ट्रिप एंटीने से लैस होगी। इसमें 44 सेकेंड में 12 रॉकेट लॉन्च करने में सक्षम बताई जा रही है। फ्यूचर प्लानिंग के बारे में डीआरडीओ ने बताया कि 200 से 300 किलोमीटर की रेंज वाली पिनाक की टेस्टिंग की जाएगी।
दुश्मनों के लिए साबित होगी बहुत ही घातक
पाकिस्तान और चीन जैसे पड़ोसी देशों के लिए पिनाक एमके 3 बहुत ही घातक साबित होगी। इसकी रेंज बहुत ज्यादा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर रॉकेट और ड्रोन से हमले की कोशिश की थी। लेकिन भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने उसके हर हमले को नाकाम कर दिया।
Read more : ‘आतंकवाद के कांटे को निकालकर ही रहेंगे’ : पीएम मोदी