Piyush Goyal : ट्रेड डील पर पीयूष गोयल ने दिया US को मैसेज

By Surekha Bhosle | Updated: July 5, 2025 • 11:29 AM

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत चल रही है. इसी बीच मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने अमेरिका को मैसेज देते हुए कहा, डेडलाइन से ऊपर राष्ट्रहित है। समझौता तभी होगा जब वो देश के हित में होगा। इसी को लेकर अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने तीखा हमला करते हुए कहा, पीयूष गोयल जितनी छाती पीट लें, मोदी ट्रंप के टैरिफ के आगे झुक जाएंगे

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर तीखा अटैक किया है। इस बार उन्होंने केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल Piyush Goyal और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर लेकर घेरा है. भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत चल रही है. इसी बीच जब अब इस डील को लेकर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का बयान सामने आया। तभी पीयूष गोयल के बयान पर अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कमेंट किया है।

मंत्री पीयूष गोयल Piyush Goyal ने अमेरिका के साथ होने वाली ट्रेड डील को लेकर कहा, बातचीत चल रही है, लेकिन भारत किसी भी समय सीमा के दबाव में नहीं है. डेडलाइन से ऊपर राष्ट्रहित है। राहुल गांधी ने उनके इसी बयान को लेकर अब पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने किया तीखा हमला

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक खबर पोस्ट की है जिसमें पीयूष गोयल का बयान लिखा है कि डेडलाइन से ऊपर राष्ट्रहित है. इसी बयान पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने लिखा है कि पीयूष गोयल जितना चाहें अपनी छाती पीट सकते हैं, मेरे शब्दों पर गौर करें, मोदी-ट्रंप टैरिफ की समय सीमा के सामने झुक जाएंगे।

ट्रेड डील पर पीयूष गोयल ने दिया US को मैसेज

जहां एक तरफ राहुल गांधी ने पीयूष गोयल को घेरा है. वहीं, दूसरी तरफ मंत्री पीयूष गोयल ने इस डील को लेकर कहा, कोई भी समझौता तभी होगा जब वो देश के हित में होगा. उन्होंने बताया कि कृषि और ऑटोमोबाइल जैसे मामले अभी भी सुलझे नहीं हैं।

पीयूष गोयल ने कहा कि दो देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट तभी संभव होता है, जब दोनों देशों को फायदा हो. भारत के हितों को सुरक्षित रखते हुए, राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए अगर अच्छी ट्रेड डील बनती है तो भारत को विकसित देशों के साथ डील करने में कोई दिक्कत नहीं है।

टैरिफ की डेडलाइन हो रही खत्म

दरअसल, भारत दबाव में ट्रेड डील नहीं करेगा यह बयान इस समय सामने इसीलिए आ रहा है क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने करीब 100 देशों पर जवाबी टैरिफ लगाए थे, जिनमें भारत पर भी 26% का टैरिफ लगाया गया था. हालांकि, इसके बाद अमेरिका ने 90 दिनों के लिए इन टैरिफ पर रोक लगाई, अब टैरिफ पर लगाई गई यह रोक 9 जुलाई को समाप्त हो रही है। यही वजह है कि इस डील को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।

Read Also: Politics : हरीश राव ने राहुल गांधी से तेलंगाना में बुलडोजर राज रोकने का किया आग्रह

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Piyush Goyal bakthi breakingnews delhi latestnews rahul gandhi trendingnews