PM इंटर्नशिप स्कीम फेज 2: 15 अप्रैल तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

By digital@vaartha.com | Updated: April 10, 2025 • 10:57 AM

10वीं पास के लिए मौका, 5000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम फेज 2 पायलेट फेज के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ गई है। कैंडिडेट्स अब आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर 15 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं।

हालांकि कई इंटर्नशिप्स के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस पूरा हो चुका है और सिलेक्शन प्रोसेस शुरू हो चुका है। लेकिन कैंडिडेट्स होमपेज पर जाकर बची हुई इंटर्नशिप्स के लिए 15 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं। कोर्स के लिए रजिस्टर करने के लिए कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं भरनी होगी।

10वीं-12वीं पास इसके लिए एलिजिबल

जो कैंडिडेट्स 10वीं, 12वीं, ITI, पॉलीटेक्निक या डिप्लोमा प्रोग्राम्स कर चुके हैं वो इस इंटर्नशिप स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हाल ही में ग्रेजुएट हुए कैंडिडेट्स भी इसके लिए एलिजिबल हैं। ITI कैंडिडेट्स के पास मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट और संबंधित क्षेत्र में ITI क्वालिफिकेशन होना चाहिए।

डिप्लोमा होल्डर कैंडिडेट्स की इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी होनी चाहिए और उनका डिप्लोमा AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए। डिग्री होल्डर्स की डिग्री UGC या AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए। इसके अलावा 18 से 24 साल एज लिमिट होनी चाहिए। SC, ST और OBC कैंडिडेट्स को एज लिमिट में छूट दी जाएगी।

हर महीने मिलेगा 5,000 रुपए का स्टाइपेंड

PM इंटर्नशिप स्कीम के अंतर्गत देश के टॉप 500 कंपनियों में युवाओं को 12 महीने की इंटर्नशिप दिलाई जाएगी ताकी युवाओं को जॉब मार्केट के लिए तैयार किया जा सके। इसके अलावा युवाओं को हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी जाएगी ताकी अकेडमिक लर्निंग और रियल वर्क कंडीशन्स के बीच का गैप कम हो सके। इसके जरिए स्टूडेंट्स को हर महीने 5,000 रुपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके साथ ही 6,000 रुपए की वन-टाइम पेमेंट भी की जाएगी।

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews