भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस की शुक्रवार को मुलाक़ात हुई है.दोनों नेता थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हो रही बिम्स्टेक की छठी समिट दौरान द्विपक्षीय बैठक में शामिल हुए.
बिम्स्टेक (बाआईएमएसटीईसी) का मतलब ‘बे ऑफ़ बंगाल इनिशिएटिव फ़ॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन’ है.भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले कुछ समय से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. ऐसे में लंबे समय बाद दोनों शीर्ष नेताओं के बीच हुई यह मुलाक़ात अहम मानी जा रही है.

पांच अगस्त 2024 को बांग्लादेश में जनता के विद्रोह के कारण शेख़ हसीना की सरकार गिर गई थी. इसके बाद, शेख़ हसीना ने भारत में शरण ली थी. वो तब से भारत में रह रही हैं.इस मामले को लेकर दोनों देशों में तनाव देखा जा रहा है.