PM Modi :103 मिनट लंबा भाषण देकर अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा

By Anuj Kumar | Updated: August 15, 2025 • 3:40 PM

नई दिल्ली । 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। पीएम मोदी ने लाल किले से अब तक का सबसे लंबा भाषण दिया।

12वीं बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को किया संबोधित

खास बात ये है कि इससे पहले भी ये रिकॉर्ड पीएम मोदी के नाम ही था। प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार 12वीं बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने करीब 103 मिनट लंबा भाषण देकर अपना ही पुराना रिकॉर्ड ब्रेक (Record Break ) कर दिया। एक बार फिर इस ऐतिहासिक दिन सबसे लंबा भाषण देने का तमगा पीएम मोदी ने अपने नाम किया। इसके पहले किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा सबसे लंबा भाषण देने का तमगा 98 मिनट का था, जो खुद उन्होंने ही साल 2024 में दिया था।

एक घंटे से कम का भाषण दिया, जो 2017 में 56 मिनट का था

पीएम मोदी से पहले सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड देश के पहले प्रधानमंत्री एवं दिवंगत कांग्रेस नेता जवाहरलाल नेहरू के नाम था। नेहरू ने पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 1947 में लाल किले से 72 मिनट लंबा भाषण दिया था। हालांकि, 2015 में प्रधानमंत्री रहकर पीएम मोदी ने नेहरू के दशकों के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा और 86 मिनट लंबा भाषण दिया था। अब तक 12 बार देश को संबोधित कर चुके पीएम मोदी ने सिर्फ एक बार ही एक घंटे से कम का भाषण दिया, जो 2017 में 56 मिनट का था।

यह अब तक का उनका सबसे छोटा भाषण था। इसके बाद 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्होंने 65 मिनट, 2015 में 86 मिनट, 2016 में 96 मिनट, 2018 में 82 मिनट, 2019 में 93 मिनट, 2020 में 86 मिनट, 2021 में 88 मिनट, 2022 में 83 मिनट, 2023 में 90 मिनट और 2024 में 98 मिनट का भाषण दिया था

मोदी जी कितने पढ़े-लिखे हैं?

किशोरावस्था में अपने भाई के साथ एक चाय की दुकान चला चुके मोदी ने अपनी स्कूली शिक्षा वड़नगर में पूरी की। उन्होंने आरएसएस के प्रचारक रहते हुए 1980 में गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर परीक्षा दी और विज्ञान स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की।

लगातार 3 बार प्रधानमंत्री कौन बने?

2024 के संसदीय चुनावों में एक और निर्णायक जीत के बाद, श्री नरेन्द्र मोदी ने 9 जून 2024 को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।

Read more : West Bengal : पश्चिम बंगाल में बड़ा सड़क हादसा, ट्रैक्टर से टकराई बस

# Breaking News in hindi # congress leader news # Hindi news # Independance day news # Latest news # Pm Modi news