National : पीएम मोदी ने पूर्व पीएम देवेगौड़ा को 92वें जन्मदिन पर दी बधाई

By Anuj Kumar | Updated: May 18, 2025 • 2:58 PM

पूर्व पीएम देवेगौड़ा का जन्म 18 मई 1933 को कर्नाटक के हासन जिले के हरदनहल्ली गांव में हुआ था। वह जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष होने के साथ-साथ 11 दिसंबर 1994 से 31 मई 1996 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रहे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एच डी देवेगौड़ा को उनके 92वें जन्मदिन पर बधाई दी है। एच डी देवेगौड़ा, जिन्होंने जून 1996 से अप्रैल 1997 तक देश के प्रधानमंत्री के रूप में सेवा दी, रविवार को 92 वर्ष के हो गए। पूर्व पीएम देवेगौड़ा का जन्म 18 मई 1933 को कर्नाटक के हासन जिले के हरदनहल्ली गांव में हुआ था।

11 दिसंबर 1994 से 31 मई 1996 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रहे

वह जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष होने के साथ-साथ 11 दिसंबर 1994 से 31 मई 1996 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, कि पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा जी को जन्मदिन की बधाई। वह अपनी दूरदर्शी सोच और जनसेवा के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं। उनकी समझ और अनुभव हम सभी के लिए प्रेरणादायक हैं। ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करे।

सिद्धारमैया और विजयेंद्र ने भी दी बधाई

सिद्धारमैया और विजयेंद्र ने भी दी बधाई कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने भी गौड़ा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा और उनके पुत्र एवं कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने भी उन्हें बधाई दी है।

Read more : 13 शहरों का तापमान 43 डिग्री पार, अगले 3 दिन हीटवेव

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews