తెలుగు | Epaper

PM Modi: ‘मुसलमान नौजवानों और पंक्चर’ वाले बयान पर कांग्रेस और ओवैसी की प्रतिक्रिया

digital@vaartha.com
[email protected]
PM Modi:  ‘मुसलमान नौजवानों और पंक्चर’ वाले बयान पर कांग्रेस और ओवैसी की प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के हिसार में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि पार्टी वक्फ़ को लेकर तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है.।उन्होंने कहा कि, “वक्फ़ की संपत्ति का अगर ईमानदारी से उपयोग हुआ होता तो मुसलमान नौजवानों को साइकिल का पंक्चर बनाकर ज़िंदगी नहीं गुजारनी पड़ती.”

उन्होंने कहा कि इससे सिर्फ़ भू-माफियाओं का भला हुआ है. कांग्रेस ने पीएम के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि पीएम एक समुदाय विशेष को ‘पंक्चर बनाने वाला’ बुला रहे हैं।

इस पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

पीएम मोदी हिसार की रैली में वक़्फ़ पर क्या बोले?

पीएम मोदी हिसार में वक़्फ़ पर क्या बोले?

पीएम मोदी ने सोमवार को हिसार से अयोध्या के लिए एक वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई ।हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के भवन की आधारशिला रखी।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी की तुष्टीकरण की राजनीति से मुसलमानों का नुकसान हुआ. कांग्रेस ने सिर्फ़ कट्टरपंथियों को ही खुश किया है. कांग्रेस की इस कुनीति का सबसे बड़ा प्रमाण वक़्फ़ क़ानून है.।

यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान वक़्फ़ को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और पार्टी पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।

“चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने 2013 के आख़िरी सत्र में इतने सालों से चल रहे वक़्फ़ कानून में संशोधन कर दिया ताकि चुनाव में वोट पा सके. वोट बैंक को खुश करने के लिए इस क़ानून को संविधान से ऊपर कर दिया. ये बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान था.”

“ये कहते हैं कि उन्होंने मुसलमानों के हित में किया। अगर सच्चे अर्थ में आपके दिल में मुसलमानों की थोड़ी भी हमदर्दी है तो कांग्रेस पार्टी अपना पार्टी अध्यक्ष मुसलमान को बनाए। संसद में टिकट देते हैं तो 50 प्रतिशत टिकट मुसलमानों को दें.।जीतकर आएंगे तो अपनी बात बताएंगे लेकिन कांग्रेस को कुछ नहीं देना है।”

पीएम मोदी ने कहा कि वक़्फ़ के नाम पर लाखों हेक्टेयर ज़मीन पूरे देश में है और इस प्रॉपर्टी से बेसहरा बच्चों और महिलाओं का भला होना चाहिए था।

उन्होंने कहा, “ईमानदारी से उसका उपयोग होता तो मेरे मुसलमान नौजवानों को साइकिल का पंक्चर बनाकर ज़िंदगी नहीं गुजारनी पड़ती। लेकिन इससे मुट्ठी भर भूमाफिया का भला हुआ. पसमांदा मुस्लिम समाज को कोई फ़ायदा नहीं हुआ.”

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वो एक समुदाय विशेष को ‘पंक्चर बनाने वाला’ बुला रहे हैं।

आपसे मर्यादा की उम्मीद करना बेमानी

उन्होंने एक्स पर लिखा, “आज बाबासाहेब की जयंती पर भी आपसे मर्यादा की उम्मीद करना बेमानी है. आज भी आप कांग्रेस को ही कोस रहे हैं और एक समुदाय विशेष को ‘पंक्चर बनाने वाला’ बुला रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “सारी दुनिया जानती है कि आरएसएस में दलितों का क्या हाल है. बजाय ज्ञान देने के यह बताइए कि आज तक ठाकुर और ब्राह्मणों को छोड़कर एक भी आरएसएस प्रमुख किसी और जाति का क्यों नहीं बना?”

युवाओं को पकौड़ा तलने की सलाह

कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, “मुझे तो हैरत है कि जिस देश के पीएम ने युवाओं को पकौड़ा तलने की सलाह दी थी, वही पीएम आज पंक्चर पर मजाक उड़ा रहे हैं. युवाओं को इस लायक छोड़ा ही नहीं है कि वो पंक्चर और पकौड़ा तलने के अलावा काम कर सकें. ताना मत दीजिए, इस देश का मुसलमान सिर्फ़ पंक्चर ही नहीं बनाता है. इस देश की इकोनोमी में बड़ा रोल अदा करता है.”

मुस्लिम पंक्चर बना रहा है, वो ग़रीब नहीं रहता

वहीं, महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी ने पीएम के बयान पर कहा, “अगर आप कह रहे हैं कि मुस्लिम पंक्चर बना रहा है, वो ग़रीब नहीं रहता. तो मेरा सवाल ये है कि मंदिर की ज़मीन सिर्फ़ दक्षिण भारत के चार राज्यों में 10 लाख एकड़ है. 24 स्टेट बाकी हैं. क्या इन ज़मीनों से आपने ग़रीब हिंदुओं की हालत सुधार दी. क्या ग़रीब हिंदू परेशान नहीं हैं?”

ओवैसी क्या बोले?

ओवैसी

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से पूछा है कि पिछले 11 साल में मोदी ने ग़रीब भारतीयों-हिंदू या मुसलमान- के लिए क्या किया?

उन्होंने कहा, “33% भारतीय बिना नौकरी और पढ़ाई के जी रहे हैं. वक़्फ़ की संपत्तियों के साथ जो हुआ है, उसकी एक बड़ी वजह यह है कि वक़्फ़ का क़ानून और प्रशासन हमेशा से कमज़ोर रखा गया था. मोदी का वक़्फ़ संशोधन इसे और भी कमज़ोर कर देगा.”

वक्फ़ संशोधन बिल अब क़ानून बन चुका है

वक़्फ़ कोई भी चल या अचल संपत्ति होती है जिसे कोई भी व्यक्ति जो इस्लाम को मानता हैं अल्लाह के नाम पर या धार्मिक मक़सद या परोपकार के मक़सद से दान करता है.

ये संपत्ति भलाई के मक़सद से समाज के लिए हो जाती है और अल्लाह के सिवा कोई उसका मालिक नहीं होता और ना हो सकता है.

वक्फ़ संशोधन बिल अब क़ानून बन चुका है. बीजेपी के सहयोगी दलों जेडीयू और टीडीपी ने भी इस बिल का समर्थन किया था.

अब सेंट्रल वक्फ़ काउंसिल और वक्फ़ बोर्डों में दो ग़ैर-मुस्लिम सदस्य शामिल होंगे. इसके अलावा वही व्यक्ति वक़्फ़ को दान दे पाएगा जो कम से कम पांच वर्षों तक इस्लाम धर्म का पालन कर रहा हो.

विपक्ष का आरोप है कि वक़्फ़ बिल ‘असंवैधानिक’ है.

वहीं, इस पर विपक्ष का आरोप है कि वक़्फ़ बिल ‘असंवैधानिक’ है.

इस क़ानून का देश के कई हिस्सों में विरोध भी हो रहा है और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के मुद्दे पर हो रहे विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था और इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई.

Railway : दिल्ली से भोपाल, अहमदाबाद और पटना रुटों पर दौड़ेंगी स्लीपर वंदे भारत

Railway : दिल्ली से भोपाल, अहमदाबाद और पटना रुटों पर दौड़ेंगी स्लीपर वंदे भारत

Bhopal : भोपाल में कल मटन और चिकन की दुकानों को बंद रखने का आदेश

Bhopal : भोपाल में कल मटन और चिकन की दुकानों को बंद रखने का आदेश

National : अब आधार कार्ड होगा 12वां दस्तावेज : सुप्रीम कोर्ट

National : अब आधार कार्ड होगा 12वां दस्तावेज : सुप्रीम कोर्ट

Thane : अंबरनाथ में गणपति का मोदक बना सबसे कीमती प्रसाद

Thane : अंबरनाथ में गणपति का मोदक बना सबसे कीमती प्रसाद

Vice President : BJD और BRS के सांसद चुनाव में नहीं डालेंगे वोट

Vice President : BJD और BRS के सांसद चुनाव में नहीं डालेंगे वोट

Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की तेलंगाना बीजेपी की याचिका, रेवंत रेड्डी को राहत

Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की तेलंगाना बीजेपी की याचिका, रेवंत रेड्डी को राहत

Mehul Choksi: मेहुल चोकसी का प्रत्यर्पण

Mehul Choksi: मेहुल चोकसी का प्रत्यर्पण

Bihar : बिहार में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का बढ़ा मानदेय

Bihar : बिहार में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का बढ़ा मानदेय

National : यमुना का जल स्तर पहुंचा खतरे के निशान से ऊपर

National : यमुना का जल स्तर पहुंचा खतरे के निशान से ऊपर

Maharashtra: गणेश विसर्जन के दौरान 22 भक्तों की मौत

Maharashtra: गणेश विसर्जन के दौरान 22 भक्तों की मौत

Jammu Kashmir सहित पांच राज्यों में एनआईए की छापेमारी

Jammu Kashmir सहित पांच राज्यों में एनआईए की छापेमारी

National : सुप्रीम कोर्ट का फैसला, बच्चों के मुआवजे में बढ़ोतरी

National : सुप्रीम कोर्ट का फैसला, बच्चों के मुआवजे में बढ़ोतरी

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870