सप्ताह में 6 दिन चलेगी, 7 घंटे में सफर होगा पूरा
PM नरेंद्र मोदी ने पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Train) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पाटलिपुत्र जंक्शन पर दानापुर रेलमंडल के सीनियर ऑफिसर मौजूद थे। ट्रेन को देखने के लिए यात्रियों की भीड़ लगी थी। इस दौरान लोग सेल्फी लेते भी दिखें।
यह नई वंदे भारत ट्रेन पटना से गोरखपुर के बीच शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी।
पाटलिपुत्र से दोपहर करीब 3:30 बजे खुलकर मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया होकर रात 10:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन 483 किलोमीटर का सफर करीब 7 घंटे में पूरा करेंगी।
यह बिहार से चलने वाली 8वीं वंदे भारत ट्रेन होगी।
सिक्योरिटी से लैस होगी ट्रेन
ट्रेन का डिजाइन इस तरह से बनाया गया है कि इसमें झटके महसूस नहीं होंगे।
इंजन: ट्रेन सेल्फ प्रोपेल्ड इंजन युक्त होगी, यानी इसमें अलग से इंजन नहीं होता है। आगे और पीछे, दोनों तरफ लोको पायलट केबिन बने होंगे।
जीपीएस: ट्रेन में जीपीएस सिस्टम लगा होने से इसकी लोकेशन मोबाइल पर भी चेक कर सकेंगे। मोबाइल एप पर ट्रेन का टाइम व लोकेशन शो होगी।
सीसीटीवी: सिक्योरिटी के लिहाज से सीसीटीवी भी लगे होंगे।
वैक्यूम बेस्ड बायो टॉयलेट: कोच के टॉयलेट वैक्यूम बेस्ड बायो टायलेट होंगे। जैसे फ्लाइट में होते हैं। इससे टॉयलेट क्लीन रहेंगे।
इमरजेंसी पुश बटन: कोच में इमरजेंसी पुश बटन होगा, इससे किसी भी तरह की इमरजेंसी होने पर दबा सकेंगे।
यूरोपियन स्टाइल चेयर: एग्जीक्यूटिव क्लास की चेयर यूरोपियन स्टाइल की आरामदेह सीट है, जो गोल्डन, वायलेट और पिंक कलर में होती है।
फ्लाइट जैसी लगेज रैक: ट्रेन के लगेज रैक में LED डिफ्यूज लाइट्स लगी हैं, जो अक्सर विमानों में लगी होती हैं।
8 डिब्बे, 598 यात्री कर सकेंगे सफर
वंदे भारत में 8 पैसेंजर बोगी हैं, जिसमें कुल 598 यात्री सवार हो सकते हैं। एक पैसेंजर बोगी में सिटिंग अरेंजमेंट 3X2 रहेगा, जिसमें 78 सीटें होंगी। इस तरह की 7 बोगियां होंगी। वहीं, ट्रेन के बीच में एक बोगी एग्जीक्यूटिव क्लास की रहेंगी, जिसमें सिटिंग अरेंजमेंट 2X2 का होगा और 52 यात्री सफर कर सकेंगे।