National : अब तक कई देशों के राष्ट्रीय सम्मान पा चुके हैं पीएम मोदी

By Anuj Kumar | Updated: July 6, 2025 • 11:34 AM

नई दिल्ली । पिछले दस साल में पीएम मोदी (PM modi) कई देशों ने अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है। इसी क्रम में पीएम मोदी को त्रिनिदाद व टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से नवाजा गया है। इसके साथ ही पीएम मोदी कैरेबियाई देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पहले विदेशी नेता बन गए हैं। यह किसी देश द्वारा पीएम मोदी को प्रदान किया गया 25वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। एक दिन पहले घाना में मोदी को देश के राष्ट्रीय सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से नवाजा गया था

त्रिनिदाद एवं टोबैगो (Trinidad and Tobago) के राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू ने पीएम मोदी को उनके नेतृत्व कौशल, ‘ग्लोबल साउथ’ (Global South) की प्राथमिकताओं का समर्थन करने और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में उनके असाधारण योगदान के लिए त्रिनिदाद एवं टोबैगो के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया। कैरेबियाई राष्ट्र की दो दिवसीय यात्रा पर आए पीएम मोदी ने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से नवाजे जाने पर यहां की सरकार और लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति कंगालू के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की।

अब तक पीएम मोदी को इन देशों के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया

Read more : Telangana सरकार का बड़ा फैसला, रोजाना 10 घंटे तक काम, क्या है नियम

# National news # Paper Hindi News # Pm Modi news # Trinidad and Tobago news #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi trendingnews