PM Modi MP Visit: कौन हैं ये सीनियर IPS?

By Surekha Bhosle | Updated: May 30, 2025 • 1:29 PM

जिनको मिला पीएम मोदी की सुरक्षा का जिम्मा

 प्रधानमंत्री मोदी कल भोपाल आ रहे हैं. पीएम यहां महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित करेंगे. उनके कार्यक्रम को और भी अधिक खास बनाने की जिम्मेदारी महिला अधिकारियों और कर्मचारियों को दी गई है. यहां तक की उनकी सुरक्षा का जिम्मा भी वरिष्ठ महिला IPS को दिया गया है।

31 मई को देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते नजर आएंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एसपीजी को दी गई है।

साथ ही मध्य प्रदेश कैडर 1993 बैच की आईपीएस अफसर सोनाली मिश्रा को पीएम मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. भोपाल में पीएम की सुरक्षा की व्यवस्था सोनाली देखेंगी. बता दें, पिछले साल ही उन्हें भारत सरकार में महानिदेशक के पद पर पदोन्नति मिली है।

इससे पहले मध्य प्रदेश कैडर की वरिष्ठ IPS को पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर आईजी पंजाब फ्रंटियर के रूप में बीएसएफ का नेतृत्व दिया गया था। बता दें, वह पहली महिला कमांडर रहीं, जिन्हें आईजी पंजाब फ्रंटियर के रूप में नियुक्त किया गया था।

हालांकि, इसके बाद सोनाली मिश्रा का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया. वर्तमान में वह भारत सरकार में महानिदेशक के पद पर हैं. वहीं, अब प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल दौरे को लेकर उन्हें मुख्य रूप से जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं, पीएम के दौरे को देखते हुए एसपीजी के अलावा करीब तीन हजार पुलिस के जवान और अधिकारी तैनात किए जाएंगे. साथ ही यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. प्रधानमंत्री 31 मई को सुबह 11 बजे भोपाल पहुंचेंगे।

Read more: PM Modi: चार राज्यों के दौरे के दूसरे दिन आज बिहार के काराकट में

#PM Modi Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार