PM Modi: हैलो बीकानेर! राजस्थान में PM मोदी की विकास सौगात

By digital@vaartha.com | Updated: May 22, 2025 • 12:29 PM

PM Modi Rajasthan visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 22 मई को राजस्थान के बीकानेर दौरे पर पहुंचे। उन्होंने सुबह 11 बजे देशनोक स्थित करणी माता देवालय में दर्शन कर यात्रा की आरंभ की। देवालय में दर्शन के बाद उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया।

रेलवे और इंफ्रास्ट्रक्चर को नई रफ्तार

PM मोदी ने बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और 18 राज्यों के 103 अमृत रेलवे स्टेशनों (Amrit Railway Stations) का उद्घाटन किया। यह सभी स्टेशन क्षेत्रीय वास्तुकला से प्रेरित हैं और यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।

उन्होंने चूरू-सादुलपुर रेल लाइन की आधारशिला रखी और राजस्थान की कई अन्य रेल लाइनों के विद्युतीकरण कार्य राष्ट्र को समर्पित किए, जिससे रेल संचालन अधिक पर्यावरण अनुकूल और कुशल बनेगा।

सड़क और बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती

PM Modi Rajasthan visit: राज्य में 4850 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 7 सड़क परियोजनाएं और बॉर्डर से जुड़ी हाईवे परियोजनाओं का भी उद्घाटन हुआ। इससे सुरक्षा बलों की आवाजाही और माल ढुलाई में सुगमता आएगी।

सौर और बिजली परियोजनाओं की सौगात

बीकानेर, नावा, डीडवाना और कुचामन में सौर ऊर्जा परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई। ये परियोजनाएं न सिर्फ़ हरित ऊर्जा को बढ़ावा देंगी, बल्कि कार्बन उत्सर्जन में भी कमी लाएंगी। साथ ही, सिरोही और मेवाड़ पारेषण प्रणाली जैसे प्रोजेक्ट भी लॉन्च किए गए।

स्वास्थ्य और जल परियोजनाएं

राजसमंद, भीलवाड़ा, धौलपुर जैसे जिलों में नए नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन हुआ। साथ ही, झुंझुनूं और पाली जिले में जल आपूर्ति और फ्लोरोसिस शमन परियोजनाओं की भी प्रारंभ की गई।

राजमार्ग और राज्य सड़कें

PM मोदी ने 3240 करोड़ पैसों की लागत से 750 किमी राज्य राजमार्गों और 900 किमी अतिरिक्त नए राजमार्गों की आधारशिला रखी। यह राज्य की कनेक्टिविटी और विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।

अन्य पढ़ेंDelhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में लगेंगी सावरकर, मालवीय, दयानंद की तस्वीरें
अन्य पढ़ेंDelhi: यमुना सफाई को दिल्ली में लगेंगे 32 मॉनिटरिंग स्टेशन

# Paper Hindi News #BikanerDevelopment #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndianRailways #KarniMata #pmmodi #RajasthanNews #SolarProjects