Argentina : जय श्री राम के साथ पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत

By Anuj Kumar | Updated: July 5, 2025 • 10:40 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) दिवसीय यात्रा पर अर्जेंटीना पहुंच चुके हैं. उनके पहुंचने के बाद का वीडियो सामने आया है. इसमें लोग जय श्री राम के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि द्विपक्षीय यात्रा के लिए ब्यूनस आयर्स पहुंचा हूं. इस यात्रा का मकसद अर्जेंटीना के साथ संबंधों को बढ़ाना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना की दो दिवसीय यात्रा पर ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires) पहुंचे. इस दौरान वह देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ, दोनों देशों के बीच जारी सहयोग की समीक्षा करेंगे और प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा करेंगे. यहां उनका स्वागत करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. एक वीडियो डीडी न्यूज ने जारी किया है. इस वीडियो में पीएम एक बच्चे को गोद में लेकर पुचकारते नजर आ रहे हैं. उनका स्वागत भारतीय सांस्कृतिक नृत्य से किया गया. वहां मौजूद लोगों ने जय श्रीराम (Jay Shree Ram) के नारे भी लगाए.

प्रधानमंत्री मोदी का एजेइजा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर औपचारिक स्वागत किया गया. पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म  ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ द्विपक्षीय यात्रा के लिए ब्यूनस आयर्स पहुंचा हूं. इस यात्रा का मकसद अर्जेंटीना के साथ संबंधों को बढ़ाना है. मैं राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात करने और उनके साथ विस्तृत बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं.’’

पीएम मोदी ने की भारतीय समुदाय के लोगों से बात

यह 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की अर्जेंटीना की पहली द्विपक्षीय यात्रा है. प्रधानमंत्री के रूप में यह मोदी की दूसरी यात्रा है, इससे पहले वह 2018 में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए अर्जेंटीना आए थे. भारतीय समुदाय के लोगों ने होटल पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत ‘‘मोदी, मोदी’’ के नारों और ‘‘भारत माता की जय’’ के उद्घोष के साथ किया. प्रधानमंत्री ने समुदाय के लोगों के साथ कुछ देर बातचीत भी की. उनके स्वागत में एक सांस्कृतिक नृत्य भी पेश किया गया.

Read more : Google Map ने दिखाया मौत का रास्ता, कार में मची चीख-पुकार

# Buenos Aires news # International news # Paper Hindi News # Pm Modi news #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews