PM मोदी ने आतंकवाद पर दोहराया अपना रुख, बोले- ‘घर में घुसके मारेंगे’,

By Kshama Singh | Updated: May 13, 2025 • 4:59 PM

सिर्फ सैन्य कार्रवाई स्थगित की है, दुस्साहस दिखाया तो…

आदमपुर एयर बेस पर एक संबोधन देते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आतंकवाद पर अपने आतंकवादी खतरों को खत्म करने के लिए घर में घुसने के रुख की पुष्टि की और कहा कि हम आतंकवाद के गॉडफादर और राज्य प्रायोजकों के बीच अंतर नहीं करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि हम घरों में घुसेंगे और मारेंगे, उन्होंने कहा कि हम भागने का मौका नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ सैन्य कार्रवाई स्थगित की है, फिर दुस्साहस दिखाया तो मुंहतोड़ जवाब देंगे।

ऑपरेशन सिन्दूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है: मोदी

मोदी ने कहा कि आज से अनेक दशक बाद भी जब भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी, तो उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप और आपके साथी होंगे। आप सभी वर्तमान के साथ ही देश की आने वाली पीढ़ियों के लिए भी नई प्रेरणा बन गए हैं। उन्होंने कहा कि आपके पराक्रम की वजह से आज ऑपरेशन सिन्दूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है। इस पूरे ऑपेरशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा। हर भारतीय की प्रार्थना आप सभी के साथ रही। आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है, उनका ऋणी है।

सवा लाख से एक लड़ाऊं, …

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंक के आकाओं को समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा- तबाही और महाविनाश। उनका कहना है, ‘आपने उन पर सामने से हमला किया और उन्हें मार गिराया। आपने आतंकवाद के सभी बड़े अड्डों को नष्ट कर दिया। 9 आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए. 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए।’ उन्होंने कहा कि भारत बुद्ध की भी धरती है और गुरु गोबिंद सिंह जी भी धरती है। गुरु गोबिंद सिंह जी ने कहा था – ‘सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं, तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं’

अधर्म के नाश के लिए शस्त्र उठाना हमारी परंपरा है : मोदी

मोदी ने कहा कि अधर्म के नाश और धर्म की स्थापना के लिए शस्त्र उठाना हमारी परंपरा है। इसीलिए जब हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर छीना गया, तो हमने आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया। उन्होंने कहा कि जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, वायुसेना और नौसेना ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी। आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया है कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। हमारे ड्रोन्स, हमारी मिसाइलों के बारे में सोचकर तो पाकिस्तान को कई दिनों तक नींद नहीं आएगी।

कौशल दिखलाया चालों में, उड़ गया भयानक भालों में…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कौशल दिखलाया चालों में, उड़ गया भयानक भालों में। निर्भीक गया वह ढालों में, सरपट दौड़ा करवालों में।​ ये पंक्तियां महाराणा प्रताप के प्रसिद्ध घोड़े चेतक पर लिखी गई थी। लेकिन ये पंक्तियां आज के आधुनिक भारतीय हथियारों पर भी फिट बैठती हैं। ऑपरेशन सिंदूर से आपने देश का आत्मबल बढ़ाया है, देश को एकता के सूत्र में बांधा है और आपने भारत की सीमाओं की रक्षा की है। आपने भारत के स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी है। आपने वो किया है, जो अभूतपूर्व है, अकल्पनीय है, अद्भुत है।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews latestnews Operation Sindoor pm modi trendingnews