ASSAM : दर्रांग में बोले पीएम मोदी– ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पूरी तरह सफल रहा

By Anuj Kumar | Updated: September 14, 2025 • 1:26 PM

असम के दर्रांग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इनमें दर्रांग मेडिकल कॉलेज (Darang Medical Collage) मंगलदई कस्बे में नर्सिंग कॉलेज और जीएनएम स्कूल शामिल हैं। इन स्वास्थ्य सेवा परियोजनाओं पर करीब 570 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पूरी तरह सफल रहा और इस सफलता का श्रेय उन्होंने मां कामाख्या (Maa Kamakhya) के आशीर्वाद को दिया। उन्होंने कहा, “शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर के बाद मेरी असम की यह पहली यात्रा है। इस पवित्र धरती पर आकर मुझे विशेष अनुभव हो रहा है। संयोग से यहां जन्माष्टमी भी मनाई जा रही है। लाल किले से मैंने श्रीकृष्ण की प्रेरणा का उल्लेख किया था और भविष्य की सुरक्षा नीति में सुदर्शन चक्र का विचार रखा था।”

कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “हाल ही में हमने भारत रत्न भूपेन हजारिका जी का जन्मदिन मनाया। उनके सम्मान में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला। उस दौरान मुख्यमंत्री ने मुझे कांग्रेस अध्यक्ष का एक वीडियो दिखाया, जिसे देखकर मुझे गहरी चोट पहुंची। जिस दिन भारत सरकार ने असम के गौरव भूपेन हजारिका जी को भारत रत्न दिया, उस दिन कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने भारत रत्न एक ‘नर्तक और गायक’ को दे दिया। यह बेहद दुखद था।”

उन्होंने कहा कि 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद पंडित नेहरू के बयान से जो पीड़ा पूर्वोत्तर को मिली थी, उससे लोग आज भी पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं

मोदी कब तक प्रधानमंत्री रहेंगे?

मोदी 26 मई 2014 के प्रधानमंत्री पद के पहिली बेर शपथ लिहलें; एकरा बाद से ऊ अबतक ले प्रधानमंत्री बाड़ें, अपना तिसरा कार्यकाल क शपथ 9 जून 2024 के लिहलें। भारत के अबतक भइल प्रधानमंत्री लोग में मोदी आजाद भारत में जनमल पहिला प्रधानमंत्री बाड़ें।

2025 में भारत का प्रधानमंत्री कौन है?

2024 के संसदीय चुनावों में एक और निर्णायक जीत के बाद, श्री नरेंद्र मोदी ने 9 जून 2024 को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। इस जीत ने श्री मोदी के लगातार तीसरे कार्यकाल को चिह्नित किया, जिससे उनके नेतृत्व को और बल मिला।

Read More :

# Darang Medical Collage news # Operation Sindoor news #Bhupen Hazarika news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #Maa Kamakhya news assam news