Rajasthan: पीएम मोदी ने बीकानेर में करणी माता मंदिर में किए दर्शन

By digital@vaartha.com
Share:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर पहुंचे हैं. इस दौरान पीएम ने बीकानेर जिले में स्थित देशनोक में करणी माता मंदिर में दर्शन किए. पीएम बीकानेर में भारतीय वायु सेना के नाल एयरबेस का दौरा करेंगे. ऑपरेशन सिन्दूर के बाद यह राज्य की उनकी पहली यात्रा है. वो 26,000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात भी देंगे।

इस दौरे के दौरान पीएम मोदी देशभर में 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, जिसमें अमृत भारत योजना के तहत नव विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन भी शामिल है. साथ ही वो बीकानेर के पास पलाना गांव में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

पीएम ने मंदिर में किए दर्शन

पीएम मोदी बीकानेर पहुंचते ही सबसे पहले करणी माता मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इस मौके पर उनके साथ सीएम भजनलाल शर्मा भी मौजूर रहे. मंदिर में पीएम ने पूजा अर्चना की और माता का आशीर्वाद लिया।

मंदिर की खासियत

माता करणी का मंदिर कई रहस्यों को अपने अंदर समेटे हुए हैं. माता करणी के मंदिर को लेकर दावा किया जाता है कि 25 हजार से ज्यादा चूहे यहां मौजूद हैं. करणी माता मंदिर के पुजारी गजेन्द्र ने बताया कि राजस्थान का बीकानेर एक बार्डर इलाका है. माता की प्रसिद्धि इस कदर है कि कोई भी सेना का जवान पोस्टिंग से पहले इस मंदिर में दर्शन के लिए जरूर आता है।

क्या है मंदिर का रहस्य

इस मंदिर में कई सारे रहस्य छिपे हुए हैं, जिन्हें आज तक कोई नहीं जान पाया है. ये मंदिर राजस्थान के बीकानेर शहर से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. आपको जानकर हैरानी होगा कि इस मंदिर में करीब 25 हजार से ज्यादा चूहे मौजूद हैं. आखिर इस मंदिर में इतने सारे चूहे क्यों है? ये आज तक एक पहेली का विषय बना हुआ है।

देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन

पीएम मोदी करणी माता मंदिर में दर्शन करने के बाद देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

इसी के बाद पीएम मोदी पलाना गांव जाएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि अपने संबोधन में पीएम पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश दे सकते हैं और आतंकवाद के खिलाफ उसको चेतावनी दे सकते हैं. हालांकि, इससे पहले भी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम का संबोधन सामने आया था जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया था।

Read more: Rajasthan : पीएम मोदी कल सड़कों के जाल को करेंगे राष्ट्र को समर्पित