Bihar : पीएम मोदी आज रोहतास में, देंगे 48500 करोड़ की सौगात

By Anuj Kumar | Updated: May 30, 2025 • 10:16 AM

पीएम मोदी की जनसभा की तैयारी पूरी कर ली गई है. 444 एकड़ में बने आकर्षक पंडाल व मंच से जनसभा को पीएम संबोधित करेंगे. पीएम के आते ही पुष्प वर्षा होगी.

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे के तहत शुक्रवार को रोहतास जिले बिक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम सुबह 10.30 बजे सभा स्थल स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे. उनके आने के कुछ समय पहले सीएम नीतीश कुमार एवं राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां पहुंचेंगे. पीएम यहां से 48500 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी की जनसभा की तैयारी पूरी कर ली गई है. 444 एकड़ में बने आकर्षक पंडाल व मंच से जनसभा को पीएम संबोधित करेंगे. पीएम के आते ही पुष्प वर्षा होगी. इसके लिए कोलकाता और पटना से फूल मंगवाए गए हैं. गुरुवार को मालाकारों द्वारा सभा स्थल के पास फूलों से माला बनाने का काम अंतिम चरण में था.

इन योजनाओं का होगा उद्घाटन

इन योनजाओं का होगा शिलान्यास

सुरक्षा मेंचार हजार जवान और अधिकारी तैनात

प्रशासन ने सभा स्थल पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है. डीएम व एसपी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं. 250 चेक प्वाइंट बनाये गए हैं. प्रत्येक चेक प्वाइंट पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. पांच हजार पुलिस जवान, पदाधिकारी व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इनमें 10 एसपी, 50 डीएसपी व एक हजार से अधिक इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर शामिल हैं. सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम स्थल पर अस्थायी थाना बनाया गया है. 10 अग्निशमन वाहन व एम्बुलेंस की तैनाती की गई है.

Read more : Up : मोदी आज कानपुर को देंगे 47,573 करोड़ की की सौगात

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi bakthi delhi latestnews trendingnews