Rajasthan : 22 मई को बीकानेर आयेंगे प्रधानमंत्री मोदी , देंगे सौगात

By Anuj Kumar | Updated: May 19, 2025 • 10:47 AM

राजस्थान : 22 मई को पीएम नरेंद्र मोदी बीकानेर के देशनोक रेलवे स्टेशन से देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राजस्थान आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर जिले के देशनोक रेलवे स्टेशन से देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत इन स्टेशनों में राजस्थान के आठ बूंदी, माण्डलगढ़, देशनोक, गोगामेड़ी, गोविंदगढ़, मण्डावर-महुआ रोड, फतेहपुर शेखावाटी और राजगढ़ स्टेशन भी शामिल हैं।

जनसभा को संबो​धित करेंगे

इसके बाद पीएम मोदी पलाना गांव में जनसभा को संबो​धित करेंगे। कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे देशनोक स्टेशन पहुंचेंगे। वहां वे पहले स्टेशन परिसर का निरीक्षण करेंगे, फिर समारोह स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे

मोदी 20 राज्यों में स्थित स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, जिनमें उत्तर प्रदेश (19), गुजरात (18), महाराष्ट्र (15), तमिलनाडु (9), राजस्थान (8), मप्र (6), कर्नाटक और छग (5-5), पश्चिम बंगाल, झारखंड और तेलंगाना (3-3), बिहार और केरल (2-2) तथा असम, हरियाणा, पुड्डुचेरी, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश (1-1) स्टेशन शामिल हैं। गौरतलब है कि ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत देशभर में 1 लाख करोड़ रुपए की लागत से 1300 से अधिक स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य चल रहा है। इनमें राजस्थान के 80 से अधिक स्टेशन हैं।

Read more : आसमानी जंग के लिए अमेरिका बना रहा घातक फाइटर प्लेन

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi trendingnews