UP : पीएम मोदी आज दूसरी वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

By Anuj Kumar | Updated: June 20, 2025 • 11:21 AM

गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) गोरखपुर के लिए दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat) को शुक्रवार को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने गोरखपुर जंक्शन (Gorakhpur Junction) के दौरे के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह नई ट्रेन पाटलिपुत्र को मुजफ्फरपुर और नरकटियागंज के रास्ते गोरखपुर से जोड़ेगी। इससे क्षेत्र में कनेक्टिविटी को और बढ़ावा मिलेगा।

सप्ताह में छह दिन चलेगी एक्सप्रेस 

बता दें कि पीएम मोदी कुशीनगर के रास्ते 20 जून को सिवान जाएगे। वह गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ यहां पर आयोजित जनसभा के दौरान वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर करेंगे। उद्घाटन के दिन वंदे भारत स्पेशल ट्रेन बनकर पाटलिपुत्र से पूर्वांह्न 11:50 बजे रवाना होगी और गोरखपुर रात 9:30 बजे पहुंचेगी। इसके बाद 22 जून से सप्ताह में छह दिन (शनिवार को छोड़कर) 26502/26501 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी।

गोरखपुर जंक्शन यात्री सुविधा के लिए अग्रणी बनने के लिए तैयार

सतीश कुमार ने पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्टेशन परिसर, एकीकृत क्रू लॉबी, रनिंग रूम और अन्य यात्री सुविधाओं का व्यापक निरीक्षण किया। उन्होंने 500 करोड़ रुपये की ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के तहत स्टेशन पुनर्विकास योजनाओं की भी समीक्षा की। रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने पुनर्विकास की गुणवत्ता और गति की प्रशंसा करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म वाला गोरखपुर जंक्शन यात्री सुविधा के मामले में भी अग्रणी बनने के लिए तैयार है। 

राज्य के 157 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा

कुमार ने 2025-26 के लिए उत्तर प्रदेश में रेलवे के विकास के लिए 19 हजार 858 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड बजट आवंटन का जिक्र किया और कहा कि ‘अमृत भारत’ योजना के तहत राज्य के 157 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिनमें पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्र के 58 स्टेशन भी शामिल हैं। उन्होंने खलीलाबाद-बहराइच कॉरिडोर और डोमिनगढ़ और कुसम्ही के बीच दोहरीकरण कार्य सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में नई रेलवे लाइनों के निर्माण जैसी प्रमुख क्षमता विस्तार परियोजनाओं पर भी ताजा जानकारी प्रदान की।

Read more : WB : शादी से लौटते वक्त हुआ हादसा, बोलेरो-ट्रक टक्कर में 9 की मौत

# national # Up news #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews delhi latestnews trendingnews