PM मोदी छह अगस्त को कर्तव्य पथ पर बने कर्तव्य भवन का करेंगे उद्घाटन

By Anuj Kumar | Updated: August 5, 2025 • 9:19 AM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) 6 अगस्त को नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर बने कर्तव्य भवन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे एक सार्वजनिक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। कर्तव्य भवन को सरकारी कामकाज में दक्षता नवाचार और आपसी समन्वय को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन (Design) किया गया है। यह भवन विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को एक ही स्थान पर संगठित करेगा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह अगस्त को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बने कर्तव्य भवन का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।

क्या है कर्तव्य भवन की खासियत?

कर्तव्य भवन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वह सरकारी कामकाज में दक्षता, नवाचार और आपसी समन्वय को बढ़ावा दे। यह नया भवन दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बिखरे मंत्रालयों और विभागों को एक ही स्थान पर लाकर संगठित करेगा।इस भवन में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, डीओपीटी और प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) का कार्यालय शामिल होगा।

इससे न केवल कार्यप्रणाली में सुधार होगा, बल्कि आपसी तालमेल से निर्णय लेने की प्रक्रिया भी तेज होगी। सरकार का उद्देश्य प्रशासन को आधुनिक, दक्ष और जवाबदेह बनाना है, और कर्तव्य भवन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है

लगातार 3 बार प्रधानमंत्री कौन बने?

2024 के भारतीय आम चुनाव के बाद, मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, भाजपा के बहुमत खोने के बाद गठबंधन सरकार का नेतृत्व करते हुए, पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद ऐसा करने वाले केवल दूसरे।


मोदी जी कितने पढ़े-लिखे हैं?

किशोरावस्था में अपने भाई के साथ एक चाय की दुकान चला चुके मोदी ने अपनी स्कूली शिक्षा वड़नगर में पूरी की। उन्होंने आरएसएस के प्रचारक रहते हुए 1980 में गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर परीक्षा दी और विज्ञान स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की।

Read more : Bihar : बिहार में उफान मार रही गंगा और कोसी, स्थिति गंभीर

# Breaking News in hindi # Design news # Hindi news # Pm Modi news #Latest news #Psa news Delhi news