Rajasthan : 22 मई को बीकानेर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, करेंगे संबोधित

By Anuj Kumar | Updated: May 16, 2025 • 11:25 AM
बीकानेर. प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले 17 मई को केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सहित प्रदेश और केन्द्र सरकार के मंत्री बीकानेर आएंगे। भारतीय सेना की ओर आतंकवाद के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नरेन्द्र मोदी 22 मई को बीकानेर आएंगे। वे यहां देशनोक में अमृत भारत योजना के तहत देशभर में निर्मित रेलवे स्टेशनों का डिजिटल माध्यम से लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वे आमजन को भी संबोधित करेंगे।

सीएम भजनलाल शर्मा भी होंगे साथ

उनके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी शामिल होंगे। इससे पहले 17 मई को केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सहित प्रदेश और केन्द्र सरकार के मंत्री बीकानेर आएंगे। इस दौरान कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इसके संकेत मिलने के साथ ही गुरुवार को जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बीकानेर मंडल में डबवाली और गोगामेडी दो हाइटेक रेलवे स्टेशन तैयार हो चुके हैं। बीकानेर के लालगढ़ स्टेशन का भी काम करीब-करीब पूरा हो चुका है। जोधपुर मंडल में देशनोक रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। योजना के तहत बीकानेर मंडल के 22 स्टेशनों का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है।

17 को आएंगे कानून मंत्री मेघवाल

नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले 17 मई को केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सहित प्रदेश और केन्द्र सरकार के मंत्री बीकानेर आएंगे। जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारी गुरुवार देर शाम देशनोक पहुंचे और हेलीपैड आदि के लिए व्यवस्थाएं देखीं।

Read more : रामगोपाल यादव के बयान पर मचा बवाल

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi bikaner breakingnews delhi latestnews pm modi trendingnews