National : 13 सितंबर को तीन राज्यों का दौरा करेंगे पीएम मोदी

By Anuj Kumar | Updated: September 12, 2025 • 11:08 AM

इंफाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) असम समेत तीन पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वह 13 सितंबर को मणिपुर के चूड़चंदपुर के पीस ग्राउंड से 7,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। यह दौरा खास है क्योंकि 2023 में राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद पीएम मोदी की मणिपुर यात्रा पहली बार हो रही है।

इंफाल में भी परियोजनाओं का उद्घाटन

पीएम मोदी मैतेयी बहुल इंफाल (Imphal) से 1,200 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए इंफाल और चूड़चंदपुर जिला मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

2023 से जारी मैतेयी-कुकी संघर्ष

मणिपुर में मई 2023 से मैतेयी और कुकी समुदायों के बीच हिंसा जारी है। अब तक 260 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों परिवार बेघर हो गए हैं। लंबे समय से यह चर्चा थी कि पीएम मोदी मणिपुर का दौरा करेंगे, लेकिन अब पहली बार उनकी यात्रा को लेकर आधिकारिक पुष्टि हुई है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इंफाल में गुरुवार शाम प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों के होर्डिंग लगाए गए। मणिपुर के राज्यसभा सदस्य लीशेम्बा सनाजाओबा ने इस यात्रा को राज्य के लिए “बहुत सौभाग्यशाली” बताया।
इस बीच राज्य और केंद्रीय बलों की तैनाती कांगला किले और चूड़चंदपुर के पीस ग्राउंड के आसपास बढ़ा दी गई है। कांगला किले में भव्य मंच तैयार किया जा रहा है।

बदमाशों और सुरक्षाबलों में झड़प

पीएम मोदी की यात्रा से पहले चूड़चंदपुर जिले (Chudchandpur) में उपद्रवियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई। बदमाशों ने प्रधानमंत्री के दौरे से जुड़े बैनर और कटआउट फाड़ दिए तथा लगाए गए बैरिकेड्स को भी तोड़ दिया। यहां तक कि सुरक्षाकर्मियों पर पत्थर भी फेंके गए।

शीर्ष सैन्य अधिकारी ने की समीक्षा

प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले भारत-म्यांमार सीमा और विभिन्न जिलों की सुरक्षा का जायजा स्पीयर कोर के लेफ्टिनेंट जनरल अभिजीत एस. पेंढारकर ने लिया। रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, उन्होंने अग्रिम इलाकों और संवेदनशील जगहों पर स्थिति की गहन समीक्षा की।

मिजोरम को नई ट्रेनों की सौगात

पूर्वोत्तर दौरे में पीएम मोदी मिजोरम भी जाएंगे, जहां वे बैराबी-सैरांग नई रेलवे परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह तीन नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे, जो मिजोरम की राजधानी आइजल को दिल्ली, गुवाहाटी और कोलकाता से जोड़ेगी।

असम में 18,000 करोड़ की परियोजनाएं

असम यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी लगभग 18,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं से न केवल पूर्वोत्तर में बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी नया आयाम मिलेगा।

Read More :

#Breaking News in Hindi #Chudchandpur news #Hindi News #Imphal news #kangla news #Latest news #Manipur news #PM Narendra Modi news