PM मोदी की मध्यप्रदेश को सौगात…

By Surekha Bhosle | Updated: May 31, 2025 • 8:48 PM

देवी अहिल्या होल्कर पर डाक टिकट और 300 रुपए का विशेष सिक्का किया जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर भोपाल में आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने देवी अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित डाक टिकट और 300 रुपए का विशेष स्मृति सिक्का जारी किया. इस सिक्के में देवी अहिल्याबाई की छवि अंकित है।

मध्यप्रदेश के लिए 31 मई (शनिवार) का दिन बेहद खास रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश को करोड़ों की सौगात दी. इस दौरान पीएम ने देवी अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित डाक टिकट और 300 रुपए का विशेष स्मृति सिक्का जारी किया। इस सिक्के में देवी अहिल्याबाई की छवि अंकित है।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने जनजातीय, लोक और पारंपरिक कलाओं में योगदान देने वाली महिला कलाकारों को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान पीएम ने देवी अहिल्याबाई की प्रशंसा की और उनके पराक्रम को याद किया।

‘भारत की विरासत की संरक्षिका थीं अहिल्याबाई’

अपने संबोधन में पीएम ने कहा ‘अहिल्याबाई होलकर भारत की विरासत की संरक्षिका थीं. उन्होंने हमारे मंदिरों और तीर्थ स्थलों की रक्षा की जब उन पर आक्रमण हो रहा था’। उन्होंने कहा ‘लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के 300वें जयंती समारोह का हिस्सा बनना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है’।

पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश को दी कई सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश को कई सौगातें दी. उन्होंने भोपाल से दतिया-सतना एयरपोर्ट, इंदौर मेट्रो की येलो लाइन के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर यात्री सेवाओं का वर्चुअली उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने भोपाल से 1,271 अटल ग्राम सुशासन भवनों के निर्माण के लिए 483 करोड़ रुपये की पहली किश्त भी ट्रांसफर की।

पीएम को देखने उमड़ी लोगों की भीड़

इस मौके पर पीएम मोदी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद थी। वहीं पीएम की एक झलक देखने के लिए राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। कार्यक्रम में लाखों की संख्या में महिलाएं पहुंची। इनमें से अधिकांश ने सिंदूरी रंग की साड़ी पहनी हुई थी। इसके साथ ही हजारों लोग हाथों में तिरंगा झंडा लेकर कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

Read more: PM मोदी के बयान को लेकर तेजस्वी का पलटवार, बिहारी अच्छे से जानते है कि कौन कितना झूठ बोल रहा है?

#PM Modi Bhopal Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार