PM: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की हो चाक चौबंद व्यवस्थाः सीएम योगी

By Ajay Kumar Shukla | Updated: July 28, 2025 • 10:07 PM

वाराणसी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री के आगामी वाराणसी (Varanasi) दौरे के लिए अब तक की गई तैयारियों के संबंध में विचार विमर्श भी किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के साथ ही अन्य सभी तैयारियां समय से पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया। सीएम ने सेवापुरी के बनौली में प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल पर आने वाले लोगों के लिए सभी बुनियादी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जाने पर भी विशेष जोर दिया।

सभा स्थल पर पेयजल, टॉयलेट आदि की हो समुचित व्यवस्था

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित वाराणसी दौरे के दौरान महानगर में लगातार स्वच्छता अभियान चलाते रहें। वार्डवार समितियों का गठन करके भी लगातार अभियान चलाएं। नगर निगम सुनिश्चित करे कि शहर में कहीं भी जलभराव की समस्या न होने पाए। पुलिस प्रशासन सुनिश्चित करेगा कि प्रधानमंत्री के आगमन रूट पर जाम की स्थिति न होने पाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगातार कार्य करे। सभा स्थल पर पेयजल, टॉयलेट की उचित व्यवस्था हो। लोकार्पण तथा शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएं

श्रावण मास में हो रहा पीएम का आगमन, व्यवस्थित व सफल तरीके से हो आयोजन

मुख्यमंत्री ने कहा कि माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटें। ऐसे लोगों पर लगातार नजर रखते हुए उन्हें चिह्नित किया जाए। सभास्थल पर बरसात के दृष्टिगत सभी तैयारियां की जाएं। उन्होंने वरुणा नदी में भी साफ सफाई अभियान चलाने को निर्देशित किया। सभा स्थल के आसपास कहीं भी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न होने पाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि श्रावण मास में प्रधानमंत्री का वाराणसी आगमन हो रहा है, हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि कार्यक्रम को व्यवस्थित तथा सफल तरीके से आयोजित कराएं।

प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने सीएम को तैयाारियों से कराया अवगत*

मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित वाराणसी दौरे के दौरान की गयी प्रशासनिक तैयारियों, लोकार्पण/शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं की पूरी जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने पुलिस प्रशासन की तरफ से की गयी सभी तैयारियों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से रखा। उन्होंने जनपद की कानून व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, जनसभा स्थल, सेफ हाउस की भी जानकारी दी।

बैठक के दौरान कई मंत्री प्रशासनिक, पुलिस समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे

बैठक के दौरान श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, राय धर्मेंद्र सिंह, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, त्रिभुवन राम, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. सुनील पटेल, डॉ. नीलकंठ तिवारी के साथ ही प्रशासनिक, पुलिस समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

भारत में नंबर 1 पीएम कौन है?

यह सवाल कुछ हद तक वैयक्तिक दृष्टिकोण और मापदंडों पर निर्भर करता है — जैसे विकास कार्य, विदेश नीति, लोकप्रियता, या आर्थिक सुधार।

PM कितने साल तक रह सकता है?

भारतीय संविधान में प्रधानमंत्री के कार्यकाल की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।

मोदी किस बिरादरी के है?

नरेंद्र मोदी की जाति/बिरादरी है: घांची (Ghanchi)

Read also: Ration Card : गरीबों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता :लक्ष्मण कुमार

#Breaking News in Hindi Cm yogi latestnews pm modi program Security Varanasi