Bihar : पीएम आज सीवान में, 28 परियोजनाओं करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

By Anuj Kumar | Updated: June 20, 2025 • 8:41 AM

पीएम मोदी (PM Modi)आज शुक्रवार को सीवान आएंगे. कुशीनगर से हेलीकॉप्टर प्रधानमंत्री को लेकर सीवान के जसौली गांव आएगा. पीएम सवा घंटे मंच पर रहेंगे और कार्यक्रम में शिरकत करके वापस कुशीनगर लौट जाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को बिहार के सीवान आ रहे हैं. पचरुखी प्रखंड के जसौली में पीएम की जनसभा है. जिसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. बिहार को कई सौगात इस दौरान प्रधानमंत्री देंगे. पीएम करीब सवा घंटे तक मंच पर रहेंगे. मंच से एक घंटा 15 मिनट के प्रवास के दौरान 5900 करोड़ (5900 Crore)रुपये से अधिक लागत की 28 परियोजनाओं (28 Projects) का उद्घाटन और शिलान्यास पीएम करेंगे.

पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

पीएम आज शुक्रवार को दिन में 11:15 बजे उत्तर प्रदेश के कुशीनगर एयरपोर्ट से एमआइ-17 हेलिकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे और लगभग 11:50 बजे पचरूखी के जसौली में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे. वहां से वह सड़क मार्ग द्वारा 11:55 बजे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे और 12:00 बजे मंच पर पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री का मुख्य कार्यक्रम 12:00 बजे से 13:15 बजे तक निर्धारित है, जिसमें वह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री करीब 1 घंटा 15 मिनट मंच पर उपस्थित रहेंगे.

कार्यक्रम के बाद कुशीनगर लौटेंगे पीएम मोदी

कार्यक्रम में पीएम मोदी आमजन को संबोधित करेंगे और बिहार के विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देंगे. कार्यक्रम के समापन के बाद प्रधानमंत्री 13:15 बजे (दोपहर सवा बजे) जसौली से पुनः सड़क मार्ग द्वारा सीवान हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. 13:20 बजे हेलीपैड पर पहुंचकर वह 13:25 बजे एमआइ-17 हेलिकॉप्टर से कुशीनगर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे, जहां 14:00 बजे उनका आगमन निर्धारित है. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारी की है. सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यातायात प्रबंधन तक हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया गया है.

पीएम के भव्य स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है जसौली गांव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 52वीं बिहार यात्रा पर जिले का जसौली गांव भव्य स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. प्रधानमंत्री की सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरे क्षेत्र में जबरदस्त सजावट और सफाई अभियान चलाया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल और मुख्य सड़कें भाजपा के झंडों और स्वागत होर्डिंग से सजायी गयी हैं. मोदी के स्वागत में जगह-जगह रंग-बिरंगे पोस्टर, बैनर और विकास योजनाओं से संबंधित संदेश लगाये गये हैं.

बदल चुका है जसौली गांव का माहौल

पीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ता दिन-रात तैयारी में जुटे हैं. नगर परिषद द्वारा सफाईकर्मियों की विशेष ड्यूटी लगायी गयी है. सड़कों की सफाई, धुलाई और मरम्मत का कार्य देर रात तक चलता रहा. साथ ही, गांव को पूरी तरह सजाया गया है. प्रधानमंत्री की सभा से पहले जसौली का दृश्य पूरी तरह बदल चुका है. शहर से गांव तक विकास और स्वागत का संदेश फैला हुआ है. आम लोगों में इस भव्य आयोजन को लेकर उत्साह है.

Read more : UP News : सीएम योगी ने 2 IAS ऑफिसर्स से छीन लिया काम

# Bihar news # national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi delhi latestnews Pm modi news trendingnews