दोहा, क़तर: सावित्री बाई फुले पुणे विश्वविद्यालय दोहा (Doha) क़तर (QATAR) के सभागार में गुरुवार को भारतीय दूतावास क़तर और अमृत उत्तर प्रदेश नवरंग सांस्कृतिक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में पुस्तक विमोचन व हिंदी दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस दौरान उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के माऊरबोझ निवासी युवा कवि, लेखक एवं बिड़ला पब्लिक स्कूल दोहा में शिक्षक विवेक कुमार तिवारी की पुस्तक ‘श्रेष्ठ काव्य’ का औपचारिक विमोचन किया गया। विमोचन के उपरांत विवेक कुमार तिवारी ने हिंदी के प्रति समर्पित अपनी कुछ चुनिंदा कविताएँ भी प्रस्तुत कीं।
मुख्य अतिथि एवं विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय दूतावास क़तर में भारत के प्रथम सचिव (शिक्षा एवं संस्कृति) डॉ. हरीश पांडेय तथा भारतीय दूतावास में सूचना, संस्कृति एवं खेल की द्वितीय सचिव सुश्री बिंदु नायर शामिल रहीं।
इस अवसर पर विवेक कुमार तिवारी ने कहा कि क़तर में भारत के राजदूत श्री विपुल और प्रथम सचिव डॉ. हरीश पांडेय के प्रयासों से हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु अनेक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
शुभकामनाएँ और संबोधन
मुख्य अतिथि डॉ. हरीश पांडेय ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने लेखक विवेक कुमार तिवारी को पुस्तक विमोचन की शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित इस अवसर पर दोहा के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने समूह गान, समूह नृत्य, नुक्कड़ नाटक और काव्य वाचन जैसी प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और दर्शकों का मन मोह लिया।
आयोजन और संचालन
इस विशेष अवसर पर अमृत उत्तर प्रदेश नवरंग मंडल की अध्यक्षा श्रीमती नीता मिश्रा, संस्थापक आशुतोष मिश्रा, समिति के सदस्य, ओमान से आए हुए सम्मानित अतिथि, विद्यालयों के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन FM 107 रेडियो क़तर के सूत्रधार आर जे वेद ने किया।
ये भी पढ़ें